जब आमिर खान ने करिश्मा कपूर को 47 बार किया था लिपलॉक, दर्द से तड़प उठीं थी एक्ट्रेस .

 

Aamir Khan : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान
(Aamir Khan) फिल्मों में अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने
करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। जिनमें से एक है ‘राजा
हिंदुस्तानी’, जिसमें एक्टर के साथ करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आई
थीं। 90 के दशक में रिलीज हुई यह फिल्म आमिर (Aamir Khan) और करिश्मा के
करियर की हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में करिश्मा और आमिर के बीच
एक ऐसा किस्सा है जिसे शायद ही कोई जानता होगा।

शायद ही आपको पता होगा लेकिन राजा हिंदुस्तानी के लिए आमिर खान (Aamir
Khan) ने करिश्मा कपूर के साथ 47 बार लिपलॉक किया था। तब जाकर यह सीन
परफेक्ट हुआ था। साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ उस साल
की सबसे बड़ी हिट रही थी।

इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला था और फिल्म ने कई
अवॉर्ड भी जीते थे। इस फिल्म में करिश्मा और आमिर (Aamir Khan) के बीच एक
लंबा लिप लॉक सीन भी था। जहां कई जगहों पर इसे फिल्म का एक्स फैक्टर माना
गया, वहीं कई जगहों पर इसे लेकर विवाद भी हुआ।

राजा हिन्दुस्तानी के सीन में आमिर ने लिए 47 रीटेक

इसे उस समय बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन कहा गया। इस सीन के लिए
करीब 47 रीटेक हुए। हालांकि, आमिर और करिश्मा में से किसी ने भी कभी किसी
इंटरव्यू में रीटेक के बारे में बात नहीं की। दरअसल, इस फिल्म में आमिर
(Aamir Khan) और करिश्मा के बीच एक लिप किस फिल्माया जाना था। इस सीन के
लिए आमिर खान को 47 रीटेक लेने पड़े और करिश्मा भी इस सीन को फिल्माते वक्त
काफी परेशान हो गई थीं।

करिश्मा ने किया था इस बात का खुलासा

इस सीन को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा कपूर ने कहा, “जब यह सीन
फिल्माया गया, तब बहुत ठंड थी, तापमान बहुत कम था और हम दोनों ठंड से कांप
रहे थे। यह शूटिंग फरवरी में हो रही थी और ऊटी में बहुत ठंड थी। हम दोनों
को यह सीन खत्म करने की जल्दी थी, लेकिन इस शूटिंग को खत्म करने में करीब
तीन दिन लग गए। इतनी ठंड में हमें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शूटिंग करनी
थी।”

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी फिल्म

इस फिल्म के लिए आमिर खान (Aamir Khan) को 1997 में बेस्ट एक्टर का
फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स
ऑफिस पर 78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे
और आज भी लोगों को पसंद आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *