बरेली: लेखपाल के बेटे के किडनैपरों का एनकाउंटर, 3 के पैर में लगी गोली; 7 गिरफ्तार

बरेली: लेखपाल के बेटे के किडनैपरों का एनकाउंटर, 3 के पैर में लगी गोली; 7 गिरफ्तार

बरेली में पुलिस एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के बरेली में दो दिन पहले एक रिटायर्ड लेखपाल के बेटे अनूप कटियार और उसके दोस्त हरीश कटियार के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एनकाउंटर के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा है. वहीं इन पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही और पहचान के आधार पर चार अन्य बदमाशों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने अपहर्ताओं के चंगुल से अनूप और हरीष को छुड़ा तो लिया है, लेकिन खुद अनूप भी संदेह के दायरे में आ गया है.

आशंका है कि अनूप ने ही खुद के अपहरण की साजिश थी और वह अपने पिता से रुपये निकलवाना चाहता था. फिलहाल बरेली के बारादरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुलिस के मुताबिक अनूप की पत्नी किरन कटियार ने दो दिन पहले शिकायत दी थी. बताया कि उनके पति अनूप कटियार मूल रूप से हरदोई जिले में पांडेयपुर के रहने वाले हैं और गांव में रह कर खेती बाड़ी का काम देखते हें. वहीं उनके ससुर अमर सिंह कटियार बरेली में लेखपाल पर रिटायर्ड होने के बाद गणेशपुरम कॉलोनी में रहते हैं.

5 लाख की मांगी थी फिरौती

किरन ने अपनी शिकायत में बताया कि 17 जनवरी को अनूप बांदा में रहने वाले अपने दोस्त हरीश कटियार से मिलने गए थे. उसके बाद से ही दोनों लापता हैं. किरन के मुताबिक उसके पति के ही नंबर से उसे अपहर्ताओं का फोन आया था. इसमें उससे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. किरन की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने तीन बदमाशों के पैर में गोली मार कर दबोच लिया.

पीड़ित की भूमिका संदिग्ध

वहीं इनके कब्जे से अनूप और हरीश को मुक्त कराया है. इसके बाद पुलिस ने चार अन्य बदमाशों को भी पकड़ा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में बदमाश पुलिस के सामने हाथ जोड़ कर रोते गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं. बारादरी कोतवाल इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के मुताबिक इस मामले में अनूप की भूमिका संदिग्ध पायी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *