

Muzaffarnagar: शहर के मार्गों पर बनी दुकानें और आवास के फ्रंट (फसाड) को एक रंग-रूप देने के साथ सौंदर्यकरण की पहल शुरू हुई है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने फसाड नियंत्रण नियम के तहत महावीर चौक से प्रकाश चौक तक के क्षेत्र को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। इस बीच 100 से अधिक दुकानें व बीच में पड़ने वाले आवासों को एक ही रंग और रूप में कराने की तैयारी है। उपाध्यक्ष कविता मीना के प्रयास से व्यापारियों की बैठक कर इस योजना का सफल बनाने की प्राधिकरण से पूर्ण तैयारी कर ली है।
लखनऊ के हजरतगंत, दिल्ली के कनॉट प्लेस और पिंक सिटी जयपुर के बाजारों वाला लुक मुजफ्फरनगर को देने की तैयारी एमडीए ने कर ली है। प्राधिकरण के अधिकारियों और इंजीनियरों ने इसकी शुरूआत प्रकाश चौक और महावीर चौक के बीच वाले बाजार से करने की योजना बनाई है। एक ले-आउट भी तैयार किया गया है, जिसमें इन दोनों चौराहों के बीच के प्रतिष्ठानों और आवासों के फ्रंट एरिया (फसाड) डिजाइन बनाया है, जिसमें प्रतिष्ठानों व आवास पर एक जैसा रंग और रूप दिया गया है।
करीब 100 प्रतिष्ठानों के स्वामियों के साथ आज प्राधिकरण में बैठक की तैयारी है, जिसमें व्यापारियों को इस नियम की जानकारी और सुंदर शहर बनाने के लिए प्रेरित करने का काम होगा। इस दौरान एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा और सचिव आदित्य प्रजापति व्यापारियों को पीपीटी के माध्यम से ले-आउट से बदले हुए महावीर चौक और प्रकाश चौक के बीच का आकर्षक एरिया दिखाएंगे। सहमति बनने के बाद प्राधिकरण व्यापारियों साथ करीब 500 मीटर की इस क्षेत्र के निर्माण कार्य कर बदले हुए मुजफ्फरनगर की एक झलक दिखाएगा, जिसकी तर्ज पर फिर अन्य सड़कों पर फसाड़ नियंत्रण के तहत काम कर शहर को सुंदर बनाया जाएगा।
एमडीए उपाध्यक्ष ने कहा:
एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीना ने बताया कि मुजफ्फरनगर में पहली बार माडल उपविधि-2021 के अनुसार महावीर चौक से प्रकाश चौक के बीच में फसाड नियंत्रण तहत नई पहल होगी। इसमें शहर के प्रतिष्ठान व आवास के फ्रंट को एक रंग-रूप देकर सौंदर्यीकरण करेंगे। हजरतगंज चौराहा लखनऊ की तर्ज पर भवनों के अग्रभाग में एकरूपता आएगी।