विराट कोहली ने सेल्फी लेने से किया मना, दिखाई अपनी अकड़, वायरल हुआ वीडियो..

विराट कोहली ने सेल्फी लेने से किया मना, दिखाई अपनी अकड़, वायरल हुआ वीडियो..नई दिल्ली: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनकी खूब आलोचना हो रही है. दरअसल, विराट ने एक आर्मी जवान के साथ सेल्फी लेने से इनकार कर दिया. अब कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे लेकर दिग्गज बल्लेबाज को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. जब दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सेना के एक जवान के साथ सेल्फी लेने से इनकार कर दिया तो फैंस उन पर भड़क गए और कई लोग उन्हें सचिन तेंदुलकर से सबक लेने की सलाह देने लगे.

छोड़कर अलीबाग जा रहे थे

वहीं सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली अपना घर छोड़कर अलीबाग जा रहे थे. जब वह कार से उतरे तो वहां मौजूद सीआईएसएफ जवान ने सेल्फी लेनी चाही। हालांकि, कोहली ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस विराट के इस व्यवहार के लिए उन्हें ट्रोल करते नजर आए. एक फैन ने लिखा कि ”कोहली को सचिन तेंदुलकर से सीखने की जरूरत है.” जबकि एक ने इसे “कोहली की निजता का सम्मान” बताया.

 

 

View this post on Instagram

 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं

इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान को लेकर और भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अगर विराट की बात करें तो वह इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं और उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा खबरों की मानें तो वह रणजी ट्रॉफी में बी खेलते नजर आ सकते हैं.

 

पाकिस्तानी एक्टर और डिजाइनर दीपक पेरवानी का बयान हुआ वायरल, PAK का बताया सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *