Airtel ने TRAI के निर्देश को ध्यान
में रखकर नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान में वॉइस कॉलिंग और SMS
दिए जा रहे हैं, लेकिन आम प्लान की तरह इनमें इंटरनेट यूज करने के लिए
डेटा नहीं दिया जा रहा है। साथ ही, ओटीटी जैसे बेनेफिट्स भी नहीं मिल रहे
हैं। आपको बता दें कि ट्राई ने वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीण क्षेत्रों में
रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए वॉयस और एसएमएस वाले विशेष टैरिफ वाउचर
(STVs) लाने का आदेश दिया था।
509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल
के इस नए प्रीपेड प्लान में अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड
वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। इस पैक में 900 SMS भी मिल रहे हैं। इसके साथ
एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, Apollo 24/7 सर्किल मेंबरशिप और हेलो ट्यून का एक्सेस
मुफ्त में दिया जा रहा है। इस लेटेस्ट प्लान की वैधता 84 दिन की है।
1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल
ने इस प्रीपेड प्लान को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जारी किया है, जो लंबी
वैधता वाले प्लान लेना पसंद करते हैं। अब प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स
पर नजर डालें, तो इसमें 3600 SMS दिए जा रहे हैं। इस पैक में अनलिमिटेड
कॉलिंग मिल रही है। इसमें ऊपर वाले रिचार्ज प्लान की तरह एयरटेल एक्सट्रीम
ऐप, Apollo 24/7 सर्किल और हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा
रहा है। इसमें हाई-स्पीड डेटा नहीं मिल रहा है। इसकी समय सीमा 365 दिन यानी
1 वर्ष की है।
कहां से करें रिचार्ज
आर्टिकल में ऊपर बताए गए दोनों नए प्रीपेड प्लान ग्राहकों के लिए एयरटेल
थैंक्स ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल है। इन दोनों को इन प्लेटफॉर्म
से रिचार्ज कराया जा सकता है।
2024 में लॉन्च किया यह प्रीपेड प्लान
बताते चलें कि एयरटेल
ने दिसंबर 2024 में अपने यूजर्स के लिए 398 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
लॉन्च किया था। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इस पैक में रोजाना 2GB
डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिल रहा है।
साथ ही, असीमित कॉलिंग भी दी जा रही है।
एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में Disney + Hotstar Mobile का
सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसे भी थैंक्स ऐप और वेबसाइट से रिचार्ज किया
जा सकता है।