हरियाणा क्लीन एयर प्रोजेक्ट के डीपीआर को मंजूरी, प्रोजेक्ट पर करीबन 3647 करोड़ रुपये खर्च

हरियाणा क्लीन एयर प्रोजेक्ट के डीपीआर को मंजूरी, प्रोजेक्ट पर करीबन 3647 करोड़ रुपये खर्च
mahendra inida news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने वीरवार को मंत्रिमंडल की बैठक ली। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पत्रकारों से बातचीत की। 
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट में  हरियाणा क्लीन एयर प्रोजेक्ट के डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है। प्रोजेक्ट पर करीबन 3647 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आगामी 6 सालों में हरियाणा प्रदूषण मुक्त होगा। 

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में कई एजेंडों को मंजूरी मिली है। करदाताओं के लिए वन सेटलमेंट योजना को मंजूरी दी गई है। 2 लाख छोटे कारोबारियों का ढाई हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया गया है। 

इसी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया है कि दिव्यांग श्रेणी में 10 और कैटेगरी को जोड़ा गया है। 32000 दिव्यांग जनों को पेंशन का फायदा मिलेगा। 21 प्रकार की दिव्यांग श्रेणियां को इसमें शामिल किया गया है। 208000 दिव्यांगों को पेंशन हर प्रतिमाह मासिक मिलेगी। 

इसी के साथ ही चुलकाना में चुलकाना धाम बोर्ड बनाया जाएगा। धाम में पूजा स्थल का गठन किया गया है। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कर्तव्य पथ पर  समृद्ध हरियाणा की थीम पर झांकी प्रस्तुत होगी। वहीं कैबिनेट बैठक में बजट सत्र पर भी चर्चा हुई। सत्र की तिथियों पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना की तैयारी चल रही है।  योजना के लिए बजट में प्रावधान करेंगे। मुख्यमंत्री सैनी ने दोहराया कि  संकल्प पत्र के सभी वादे पूरे किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *