मध्य प्रदेश: इन 17 धार्मिक नगरों में नहीं बिकेगी शराब, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश: इन 17 धार्मिक नगरों में नहीं बिकेगी शराब, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलानमध्य प्रदेश: इन 17 धार्मिक नगरों में नहीं बिकेगी शराब, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शराबबंदी को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने गुरुवार 23 जनवरी को प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी का ऐलान किया है। नरसिंहपुर में सीएम मोहन यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि 17 अलग-अलग धार्मिक नगरों में शराबबंदी करेंगे। उन्होंने मंच से कहा कि न कोई देशी न कोई विदेशी, हर तरह की शराब पर इन धार्मिक नगरों में शराब की दुकानों पर ताले लगाए जाएंगे।

सीएम ने कहा कि भगवान राम अयोध्या में मुस्करा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व चल रहा है। मां नर्मदा के किनारे महेश्वर भी आता है। उन्होंने कहा कि कल हम दोबारा निर्णय कर रहे हैं। समाज में नशाखोरी की आदत खासकर शराब से परिवार के परिवार बर्बाद हो जाते हैं। ये बहुत बड़ा कष्ट है। सामाजिक बुराई आती है।

17 जगहों पर होगी शराबबंदी
उन्होंने मंच से कहा कि 17 धार्मिक जगहों पर शराबबंदी की घोषणा करते हैं। हमने उस संकल्प की पूर्ति की है जिसके आधार पर हमने अपनी सरकार चलाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि नर्मदा परिक्रमा वासियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। नर्मदा किनारे उनके लिए आश्रय स्थल तथा स्नान घाट बनाये जायेंगे। साथ ही कहा कि नर्मदा के आंचल को हरा-भरा कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जायेगा।

इन जगहों पर होगी शराबबंदी
उज्जैन (महाकालेश्वर मंदिर)
ओरछा (भगवान रामराजा सरकार की नगरी)
मंडला (नर्मदा के प्रसिद्ध घाट)
महेश्वर (पर्यटन नगरी, नर्मदा किनारे कई प्राचीन मंदिर)
दतिया (प्रसिद्ध पीतांबरा माई का मंदिर)
ओंकारेश्वर (12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान ममलेश्वर का मंदिर)
मुलताई (प्रसिद्ध धार्मिक ताप्ती नदी का उद्गम स्थल)
जबलपुर (नर्मदा के किनारे बसा शहर, भेड़ाघाट)
नलखेड़ा (मां बगलामुखी माता का प्रसिद्ध मंदिर)
सलकनपुर (प्रसिद्ध देवी मंदिर)
चित्रकूट (धार्मिक नगरी, भगवान राम ने वनवास का समय यहां बिताया था.)
मंदसौर (भगवान पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर)
मैहर (मां शारदा का प्रसिद्ध मंदिर)
बरमान घाट और मंडेलश्वर (दोनों ही मां नर्मदा के प्रसिद्ध घाट हैं.)
पन्ना (जुगल किशोर भगवान का प्राचीन मंदिर)
सांची को भी इसमे शामिल किया जा सकता है, क्योंकि यह बेहद प्राचीन जगह
अमरकंटक (नर्मदा उद्गम स्थल, नर्मदा मंदिर)

करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोटेगांव में 135 करोड़ 18 लाख रूपये की लागत के 39 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। इनमें 22 करोड़ 85 लाख रूपये के 19 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 112 करोड़ 33 लाख रूपये के 20 निर्माण कार्यो का भूमि-पूजन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *