ONE Year BED Course Launch: खुशखबरी! 1 वर्ष का B.Ed कोर्स हुआ शुरू 1 वर्ष बीएड कोर्स को मिली मंजूरी

ONE Year BED Course Launch: शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काफी अच्छी खबर आ चुकी है। क्योंकि शिक्षक बनने के लिए बीएड कोर्स वालों को शॉर्ट डिवीजन कोर्स का विकल्प दिया जाने वाला है। जो कि आपका समय की बचत भी करेगा और कम समय में आप बीएड का कोर्स भी […]
ONE Year BED Course Launch: खुशखबरी! 1 वर्ष का B.Ed कोर्स हुआ शुरू 1 वर्ष बीएड कोर्स को मिली मंजूरी

ONE Year BED Course Launch: शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काफी अच्छी खबर आ चुकी है। क्योंकि शिक्षक बनने के लिए बीएड कोर्स वालों को शॉर्ट डिवीजन कोर्स का विकल्प दिया जाने वाला है।

जो कि आपका समय की बचत भी करेगा और कम समय में आप बीएड का कोर्स भी कर पाएंगे। क्योंकि बहुत से अभ्यर्थी यह पहले से यह चाह रहे थे कि 1 वर्ष का B.Ed कोर्स लॉन्च हो ताकि अभ्यर्थियों को जो 2 वर्ष का पूरा समय बर्बाद होता है वह ना हो। शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए काफी बड़ी खबर NCTE ने कुछ शर्तों के साथ 1 साल के बीएड को शुरू किए जाने की मंजूरी प्रदान कर दिया है।

एनसीटीई 1 साल बीएड कोर्स को लेकर अच्छी खबर

शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काफी अच्छी खबर आ चुकी है। 1 साल के बीएड कोर्स करने का अवसर आपको मिलने जा रहा है। 1 वर्ष में ही अभ्यर्थी अब बीएड को आसानी से कर सकेंगे। 10 वर्ष पहले 1 वर्ष का बीएड पहले हुआ करता था फिर से वैसे ही नयी नीति शुरू किए जाने की योजना को तैयार कर लिया गया है। हालांकि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के माध्यम से कोई शर्तों को लागू करते हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया गया है। अब नयी शर्तों के साथ 10 साल बाद फिर से 1 वर्ष के को बीएड कोर्स शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश को लागू करते हुए देश भर में स्नातक लेवल पर 4 वर्ष का कोर्स पहले ही NCTE के माध्यम से लागू कर दिया गया है।

1 साल का बीएड कोर्स कौन कर पाएगा जाने

1 वर्ष के बेस कोर्स को कौन छात्र कर पाएंगे यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। ऐसे सभी छात्र जो 4 साल का स्नातक या फिर परास्नातक कर चुके हैं और वह B.Ed करना चाहते हैं तो ऐसे सभी छात्र 1 वर्ष के B.Ed कोर्स आसानी से कर सकते हैं वह सभी इस कोर्स के लिए पूरी तरह से पात्र माने जाएंगे। NCTE के माध्यम से एक वर्ष का B.Ed समेत टीचिंग कोर्स को लेकर काफी बड़ा फैसला लिया गया है। 1 वर्ष के बीएड कोर्स को मंजूरी एनसीटीई के माध्यम से अभी जानकारी बताई गई है कि जो गवर्निंग बॉडी के रेगुलेशन 2025 है उसे लाये जाने की मंजूरी NCTE के माध्यम से प्रदान किया गया है और नए रेगुलेशन 2014 के रेगुलेशन की जगह ले लेंगे अब।

4 साल के आईटीईपी स्पेशलाइज्ड स्टीम को भी मिल गई मंजूरी

4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम जो कि देशभर की कुल 64 शिक्षण संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहा है जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड का कोर्स को आसानी से कर पाएंगे। आपको बता दिया जाता है कि आईटीईपी का जो कोर्स है जिसमें एक योग एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन, आईटीईपी संस्कृत परफॉर्मिंग, आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड कोर्स भी अब जोड़ दिया गया है जो कि आईटीईपी एक चार वर्षीय दूरी समग्र स्नातक डिग्री है जो कि अब बीए बीएड, बीकॉम बीएड और बीएससी बीएड में प्रदान किया जाता था।