गांव ढूकड़ा के स्कूल में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण व किसानों के मुद्दों पर हुई चर्चा


Himachali Khabar

गांव ढूकड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवा संसद का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य शिशपाल जाखड़ ने की। निर्णायक मंडल की भूमिका खैरपुर राजकीय स्कूल से प्रवक्ता जगदीश बराच व कालांवाली राजकीय स्कूल से प्रवक्ता हेमराज व डिंग डाइट से डा. दलीप सिंह ने की। 

news

निर्णायक मंडल ने युवा संसद कार्यक्रम का गहन मूल्यांकन किया एवं विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की। युवा संसद में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें मुख्य रूप से एक देश एक चुनाव पर कानून मंत्री की ओर से प्रस्ताव देकर उस पर गंभीर चर्चा की गई। इसी के साथ महिला सशक्तिकरण व किसानों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसी के साथ ही मणीपुर हिंसा को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाया गया। अध्यक्ष की भूमिका दिव्या व प्रधानमंत्री नीलम की भूमिका भावना ने निभाई जो सराहनीय रही। युवा संसद में जिन अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई उनमें शपथ ग्रहण, निधन संबंधी उल्लेख, नए मंत्रियों का परिचय, विदेशी मेहमानों का स्वागत, प्रश्रकाल, शून्यकाल, काम रोको प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेषाधिकारी हनन, विधायी कार्य व कागजात का सभा पटल पर रखा जाना में सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन भूमिका निभाई। इसी के साथ ही संभल में हो रही हिंसा के ज्वलंत मुद्दे पर संसद का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर गांव के सरपंच राजेंद्र कुमार व पूर्व प्राचार्य गिरधारी लाल मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *