16000 रुपये कमाने वाले मिस्त्री को जीएसटी विभाग ने थमा दिया 1.96 करोड़ का डिमांड नोटिस!..

GST department gave a demand notice of Rs 1.96 crore to a mechanic earning Rs 16,000!GST department gave a demand notice of Rs 1.96 crore to a mechanic earning Rs 16,000!

GST News Update: अब तक आधार का दुरुउपयोग कर सायबर फ्रॉड द्वारा बैंक खाता खोलने का मामला लगातार सामने आता रहा है. लेकिन गुजरात (Gujarat) के पाटन जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अहमदाबाद में मिस्त्री का काम करने वाले दूदखा गांव निवासी युवक को बेंगलुरु जीएसटी विभाग (GST Department) से 1.96 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है. महज 16-17 हजार रुपये महीने कमाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले युवक के लिए यह एक बड़ा झटका है.

सुनील सथवारा एक साधारण मिस्त्री है, जो छोटे-मोटे काम करके परिवार का खर्च चलाता है. बेंगलुरु से जीएसटी विभाग (Goods and Services Tax Department) द्वारा 1.96 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

जब उसने इस नोटिस को लेकर वकील से संपर्क किया और वकील ने ऑनलाइन जीएसटी नंबर चेक किया तो पता चला कि सुनील सथवारा के नाम पर 11 कंपनियां संचालित हो रही हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों में हैं. उत्तर प्रदेश के अयोध्या, अलीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, महाराष्ट्र के नागपुर, कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार जैसे राज्यों में इन कंपनियों का संचालन हो रहा है.

जांच में यह सामने आया कि सुनील के नाम पर नकली आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) का उपयोग किया गया था. यह जांच का विषय है कि कैसे और किसने सुनील के नाम पर इतनी सारी कंपनियां बनाईं, ये कंपनियां असल में चल रही हैं या सिर्फ नाम की हैं. सुनील और उसके परिवार ने इस पूरे मामले में गृह विभाग और क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि उनके दस्तावेजों का फर्जी तरीके से उपयोग किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *