‘करीना के साथ मैं बेडरूम में था और नर्स की चीख सुनाई दी..’, सैफ ने पुलिस को बताई ये सच्चाई

'I was in the bedroom with Kareena and heard the nurse scream...', Saif told this truth to the police'I was in the bedroom with Kareena and heard the nurse scream...', Saif told this truth to the police

सैफ अली खान के साथ 16 जनवरी को क्या-क्या हुआ, इसपर अलग-अलग कहानियां सुनने को मिल चुकी हैं. किसी का कहना है कि उस रात करीना कपूर घर पर मौजूद नहीं थीं, तो कई खबरों में ये भी पता चला की उस रात करीना भी घर में ही मौजूद थीं. हालांकि अब पुलिस ने सैफ अली खान का पहला बयान दर्ज कर लिया है. सैफ ने उस रात की कहानी पुलिस को बताई है और ये भी बताया है कि उस रात करीना भी उनके साथ घर में ही थीं, जब चोरी के इरादे से घर में घुसे शख्स ने उनपर हमला किया था.

सैफ अली खान मंगलवार को डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए थे. सैफ की सेहत में सुधार देखते हुए पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया. सैफ ने अपने बयान में बताया कि जिस रात ये घटना घटी तब वो अपनी वाइफ करीना के साथ 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे. उसी बीच उन्हें अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनाई दीं. चीख सुनते ही सैफ और करीना परेशान हो गए. सैफ तुरंत हमलावर के पास पहुंचे और उसे दबोच लिया. उसी बीच हमलावर ने उनपर चाकू से पीठ, गर्दन और कई जगह पर वार कर दिया.

चीख सुनकर आए थे सैफ अली खान
सैफ अली खान ने ये बात भी साफ-साफ बताई कि हमलावर उनके छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में घुसा था. उसी कमरे में नर्स एलियामा फिलिप भी जेह के साथ ही सोती हैं. जब सैफ कमरे में पहुंचे तो वहां एक अजनबी मौजूद था और उनका छोटा बेटा जेग रो रहा था. हमलावर ने जब सैफ पर चाकू से वार किया तो वो बुरी तरह से घायल हो गए, उन्होंने खुद को बचाने के लिए शख्स को पीछे की तरफ धक्का दिया. जिसके बाद वो फरार हो गया.

हालांकि सैफ के बयान से कुछ सवालों के जवाब तो मिलते हैं, जैसे उस रात करीना घर पर ही थीं और हमलावर सैफ-करीना के बेटे जेह के कमरे में घुसा था, जहां पहले से ही उनकी मेड भी मौजूद थी. सैफ अली खान हमले के बाद ऑटो से अस्पताल पहुंचे. जहां पता चला कि उन्हें 6 जगह चाकू लगे हैं और उनके 2 घाव काफी गहरे हैं. सैफ की दो सर्जरी की गई हैं. अब सैफ ठीक हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *