Saif Ali Khan को 6 नहीं बल्कि इतनी जगह लगी थी चोटें, डेढ़ घंटे तक रहे खून से लथपथ, मेडिकल रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Saif Ali Khan को 6 नहीं बल्कि इतनी जगह लगी थी चोटें, डेढ़ घंटे तक रहे खून से लथपथ, मेडिकल रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे (Himachali Khabar)  Saif Ali Khan MLC: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्हें हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली है और वे अब घर पर आराम कर रहे हैं। गुरुवार देर रात मुंबई पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है। इस दौरान उनकी मेडिको लीगल सर्टिफिकेट (MLC) की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। MLC रिपोर्ट में सैफ को लगी चोटों की पूरी जानकारी दर्ज है जो घटना की कानूनी जांच का हिस्सा है।

5 जगहों पर लगी चोटें गर्दन पर सबसे गंभीर

रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान को कुल 5 जगहों पर चोटें आईं। इनमें पीठ कलाई गर्दन कंधा और कोहनी शामिल हैं। सबसे गंभीर चोट उनकी गर्दन पर आई है जहां 10-15 सेंटीमीटर लंबा कट लगा हुआ है। इसके अलावा उल्टे हाथ की कलाई पर 5-10 सेंटीमीटर और सीधे कंधे पर 3-5 सेंटीमीटर की चोटें आईं। उल्टे हाथ की कोहनी पर 5 सेंटीमीटर तक की रगड़ के निशान पाए गए जबकि पीठ पर 0.5-1 सेंटीमीटर का घाव था।

26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई 6 तस्कर गिरफ्तार जानें कहां कितनी अवैध शराब हुई जब्त?

किसने पहुंचाया सैफ को अस्पताल?

एमएलसी रिपोर्ट के अनुसार सैफ अली खान को अफसर जैदी नामक शख्स ने अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले कहा जा रहा था कि उनके बेटे इब्राहिम अली खान ने उन्हें अस्पताल ले जाया। वहीं एक ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने दावा किया कि सैफ के साथ तैमूर और एक महिला भी अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन रिपोर्ट में अफसर जैदी का नाम और उनका संपर्क विवरण दर्ज है जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने ही सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि इस घटना के पीछे की वजह और सटीक स्थिति पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

‘CCTV में मेरा बेटा नहीं’ सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी अटैकर के पिता का सनसनीखेज बयान क्या हो रही है साजिश?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *