Himachali Khabar (8th pay commission salary calculation) : 8वें वेतन आयोग की मंजूरी के ऐलान के बाद 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में खुशी की लहर दौड़ गई। केंद्रीय कैबिनेट की बैठम में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी दी गई।
इसके बाद इसकी सूचना केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर्मचारियों को दी। उन्होंने बताया कि 2026 में 7वां वेतन आयोग (New pay commission) खत्म हो रहा है, तब तक आठवां वेतन आयोग लागू हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ौतरी होने वाली है।
सैलरी में होगी बंपर बढ़ौतरी
8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission salary) के गठन के को लेकर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स लंबे समय से मांग (8th pay commission salary hike) कर रहे थे। 8वें वेतन आयोग के गठन के बाद इसे 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा। 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स पेंशन में बंपर बढ़ोतरी होगी।
कब होगा 8वें वेतन आयोग का गठन
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission team) की मंजूरी की जानकारी तो दे दी है, लेकिन सवाल आता है कि आयोग का गठन कब होगा। 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 तक है। ऐसे में इससे पहले इसका जल्द गठन किए जाने की उम्मीद है।
आयोग में एक अध्यक्ष और दो सदस्यों को नियुक्त किया जाना है। आयोग की सिफारिशों की समीक्षा के लिए भी समय चाहिए। 7वें वेतन आयोग का गठन 2014 में हो गया था और 2016 में ये लागू हुआ था। ऐसे में नए वेतन आयोग का गठन जल्द से जल्द होना जरूरी है।
बेसिक सैलरी में बढ़ौतरी का कैलकुलेशन
8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (basic salary) में बड़ी बढ़ौतरी की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.6 से 2.85 तक रहने की उम्मीद है। अधिकतम 2.85 के फिटमेंट फैक्टर के अनुसार न्यूनतम बेसिक सैलरी 51300 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं, अब बात करते हैं भत्तों की।
सैलरी में मिलेंगे ये भत्ते
कर्मचारियों को बेसिक सैलरी में महंगाई भत्ता (DA), एचआरए (HRA), यात्रा भत्ता (TA), चाइल्ड एजुकेशन भत्ता आदि मिलते हैं। लेकिन इसमें एक बड़ा हिस्सा एचआरए का होता है, जोकि शहर की श्रेणी के हिसाब से होता है। वहीं महंगाई भत्ता भी काफी मायने रखता है। एचआरए के लिए शहरों की तीन श्रेणी है, जिसमें एक्स, वाई और जेड। एक्स में सबसे ज्यादा एचआरए तो जेड में कम एचआरए मिलता है। ग्रोस सैलरी में ये जुड़कर मिलते हैं।
जानिए कितनी मिलेगी ग्रोस सैलरी
एक अनुमान के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 51300 रुपये होने वाली है। यह 2.85 के फिटमेंट फैक्टर से बढ़ेगी। इसी दर से अगर एचआरए (8th Pay Commission salary HRA) को भी बढ़ाकर देखें तो ग्रोस सैलरी में बंपर बढ़ौतरी होगी। 7वें वेतन आयोग में एक्स श्रेणी (X cities) के शहरों में बेसिक सैलरी पर 24% एचआरए मिलता था। वहीं, वाई श्रेणी (Y cities) श्रेणी के शहरों में बेसिक सैलरी पर 16% एचआरए मिलता है। जेड़ श्रेणी के शहरों में (Z cities) बेसिक सैलरी पर 8% एचआरए मिलता है।
7वें वेतन आयोग में न्यूनतम एचआरए
एक्स श्रेणी : 5,400 रुपये
वाई श्रेणी : 3,600 रुपये
जेड श्रेणी शहर : 1,800 रुपये
8वें वेतन आयोग में अनुमानित न्यूनतम एचआरए
एक्स श्रेणी : 12312 रुपये
वाई श्रेणी : 8208 रुपये
जेड श्रेणी शहर : 4104 रुपये
इस हिसाब से 8वें वेतन आयोग में एचआर (8th Pay Commission gross salary) समेत ग्रोस सैलरी एक्स श्रेणी के शहरों में रहने वाले कर्मचारियों को 51300 +12312 = 63612 रुपये सैलरी मिलेगी। वहीं वाई श्रेणी शहरों में 51300 + 8208 = 59508 रुपये सैलरी मिलेगी। वहीं, जेड श्रेणी के शहरों में 51300 + 4104 = 55404 रुपये सैलरी मिल सकती है। इसमें कुछ भत्ते और भी जुड़ सकते हैं, जिससे सैलरी की बढ़ौतरी होगी। वहीं, डीए इसमें नहीं जुड़ेगा, क्योंकि डीए नए सिरे से जीरो से शुरू होगा। यह बाद में महंगाई के अनुपात से बढ़ेगा।