हरियाणा में एसीबी ने रिश्वत लेते जिला कमांडर को रंगे हाथ किया काबू


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) की हिसार टीम ने रघुबीर सिंह जिला कमांडर, होम गार्ड सिरसा व जींद को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। आरोपी रघुबीर सिंह के पास जिला सिरसा के अतिरिक्त जींद जिेले का भी कार्यभार है। एसीबी हिसार टीम ने आरोपी रघुबीर सिंह जिला कमांडर होमगार्ड सिरसा को शिकायतकर्ता कृष्ण निवासी गांव गंगोली, थाना पिल्लूखेड़ा, जिला जींद से 15 हजार रुपये बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे गिर तार किया। 

शिकायतकर्ता कृष्ण निवासी गांव गंगोली थाना पिल्लूखेड़ा, जिला जींद ने एसीबी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह वर्ष 2005 में होमगार्ड विभाग में बतौर गृहरक्षी नियुक्त हुआ था। 01 मई 2023 को आरोपी रघुबीर सिंह, जिला कमांडर होमगार्ड, जिला जींद द्वारा उसकी ड्यूटी गुरुग्राम लगा दी गई। 

उसने 31 जुलाई 2023 तक गुरूग्राम में ड्यूटी की। इसके बाद उसको ड्यूटी से हटा दिया गया। इसके उपरान्त वह ड्यूटी दोबारा ज्वाईन करने के लिये आरोपी रघुबीर सिंह से कार्यालय में जाकर मिला। जिस पर आरोपी द्वारा उसे दोबारा ड्यूटी पर आने की एवज में एक लाख रुपए  बतौर रिश्वत की मांग की गई। रघुबीर ने 24 जनवरी 2025 को उससे 15 हजार रुपए की मांग की। उसने इसकी शिकायत तुरंत एसीबी हिसार टीम से की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी हिसार की ने जाल बिछाया। रघुबीर सिंह ने कृष्ण को बेगू रोड स्थित प्रीत नगर में रुपए देने के लिए बुलाया।

 एसीबी की टीम ने प्रीत नगर क्षेत्र से रघुबीर को 15 हजार रुपए की राशि सहित काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ  थाना एंटी क्रप्शन ब्यूरो, हिसार में धारा-7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ऑल इंडिया होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रपाल तंवर ने बताया कि रघुबीर के खिलाफ भ्रष्टाचार के अनेक मामले पूर्व में भी उजागर हो चुके हंै, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। बहुत से जवानों को नजराना न देने पर ड्यूटी से हटाने में रघुबीर का सबसे बड़ा हाथ था। अब एसीबी की कार्रवाई से उ मीद जगी है कि हटाए गए जवानों को न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *