बलात्कारी मोईद खान के चमचों को मत देना वोट…,योगी ने उतरते ही बदल दी मिल्कीपुर की हवा, अखिलेश बिलबिलाए…

मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने आज पहली रैली की। इस दौरान योगी सपा पर हमलावर दिखे। उन्होंने सांसद अवधेश प्रसाद को भी अपने निशाने पर लिया। लखनऊ। अयोध्या के मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने आज पहली रैली की। इस दौरान योगी सपा पर हमलावर दिखे। उन्होंने […]

मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने आज पहली रैली की। इस दौरान योगी सपा पर हमलावर दिखे। उन्होंने सांसद अवधेश प्रसाद को भी अपने निशाने पर लिया।

बलात्कारी मोईद खान के चमचों को मत देना वोट…,योगी ने उतरते ही बदल दी मिल्कीपुर की हवा, अखिलेश बिलबिलाए…

लखनऊ। अयोध्या के मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने आज पहली रैली की। इस दौरान योगी सपा पर हमलावर दिखे। उन्होंने सांसद अवधेश प्रसाद को भी अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मोईद खान के भक्तों को चुनाव जिताकर मत भेजना। मोईद खान जैसे लोगों से सभी को खतरा है। एक दलित बेटी की इज्जत से खेलने वाला मोईद खान सपा का हीरो है। इसलिए मैं कहता हूं देख सपाई, बिटिया घबराई।

मोईद खान को सिर पर ढो रही सपा

सीएम योगी ने आगे हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का जुड़ाव गरीबों से नहीं है। जब कोई माफिया मरता है तो इनके आँखों से आंसू गिरने लगते हैं। ये लोग अयोध्या के दुश्मन है। महाकुंभ का विरोध करते हैं। इनके मुखिया अखिलेश यादव दुनियाभर में महाकुंभ की छवि ख़राब करने में लगे हुए हैं जबकि सभी इसका गुणगान कर रही है। अ‌वधेश प्रसाद पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि सांसद महोदय मोईद खान को सिर पर लेकर ढोते हैं। दुर्भाग्य से वो सपा के सांसद बन गए।

मिल्कीपुर में क्यों हो रहा उपचुनाव?

इधर अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रशासनिक नियुक्तियों में PDA के लोग कम हैं। भाजपा राज में पक्षपात किया जाता है। बात दें कि मिल्कीपुर यूपी की सबसे हॉट सीट में गिनी जाती है। इस पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे की घोषणा की जाएगी। 2022 के विधानसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से जीत हासिल की थी। 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से सांसद चुने गए, इसके बाद यह खाली हुई थी।