यूपीटेट 2025 नोटिफिकेशन को लेकर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने दी खुशखबरी, इस माह से आवेदन शुरू

UPTET Notification 2025: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नए नोटिफिकेशन का अभ्यर्थियों को काफी लंबे समय से इंतजार बना हुआ है। यूपी टेट 2021 के आयोजन के बाद अभी तक एक बार भी अब यूपी टेट का आयोजन नहीं हुआ। पूरे उत्तर प्रदेश में यूपी टेट 1 वर्ष में एक बार पहले आयोजित हो जाता था। लेकिन बीते 4 से 5 सालों में अपडेट नियमित तौर पर नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से शिक्षक भर्तियो में भी देरी देखने को मिलती है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के नोटिफिकेशन के संबंध में बात कर लिया जाए तो उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा। यह सबसे बड़ा सवाल अभ्यर्थियों में बना हुआ है तो शिक्षा सेवा चयन आयोग ने एक बहुत महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है। इस सूचना के आधार पर यह स्पष्ट हो गया है कि किस माह यूपी टेट के नोटिफिकेशन को जारी किया जाएगा और कब तक यूपी टेट का आयोजन करवाया जाएगा पूरी जानकारी इस संबंध में बताई गई है।

यूपीटीईटी 2025 को लेकर ताजा जानकारी ( UPTET 2025 Notification Latest News )

यूपीटेट 2025 नोटिफिकेशन को लेकर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान तो नहीं किया है लेकिन शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी पीजीटी भर्ती का एग्जाम डेट जारी किया गया है और इसके एग्जाम के आयोजन के बाद ही अभी यूपी टेट का आयोजन हो पाएगा जैसे कि अप्रैल में और जून में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती टीजीटी और पीजीटी भर्ती का एग्जाम आयोजित करा लिया जाएगा।

जैसे ही अब पुरानी भर्तियो के एग्जाम हो जाते हैं इसके बाद नए सिरे से विज्ञापन नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से जारी किए जाएंगे और सर्वप्रथम विज्ञापन यूपी टेट का जारी किया जाएगा। यूपी टेट के लिए आवेदन की प्रक्रिया में महीने से शुरू की जा सकती है। यह जून महीने से आवेदन की प्रक्रिया को शिक्षा सेवा आयोग शुरू कर सकता है और जानकारी के आधार पर जुलाई अगस्त तक में यूपी टेट के आयोजन को करवा सकता है।

यूपीटीईटी 2025 के बाद नई शिक्षक भर्ती ( UPTET 2025 Notification Today News )

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 का जैसे ही आयोजन शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से कराया जाता है। यूपी टेट के आयोजन के बाद एक बड़ी प्राथमिक शिक्षक भर्ती शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से जारी की जाएगी। जिसको लेकर हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ के माध्यम से भी आश्वासन दिया गया है और शिक्षा सेवा चयन आयोग ने भी आश्वासन दिया है और खाली पदों के अधियाचन का शिक्षा सेवा चयन आयोग भी इंतजार कर रहा है जैसे खाली पदों का अधिवेयाचन मिलता है एग्जाम कैलेंडर भी शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से जारी किया जाएगा जिसमें शिक्षक भर्तियो का पूरा जिक्र रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *