February 2025 Muhurat: फरवरी में गृह प्रवेश या नई गाड़ी खरीदने का प्लान है, तो यहां देखें सभी शुभ मुहूर्त

February 2025 Muhurat: किसी भी इंसान के जीवन में नया घर और नई गाड़ी बहुत महत्वपूर्ण होती है. दरअसल, नया घर और नई गाड़ी हर किसी का सपना होता है. नया घर या गाड़ी खरीदने को शुभ कामों में गिना जाता है. नया घर या गाड़ी खरीदने के लिए हमेशा शुभ मुहूर्त और तारीख देखी जाती है. हिंदू धर्म शास्त्रों में शुभ मुहूर्त को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.

शुभ मुहूर्त का महत्व

हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम बिना शुभ मुहूर्त को देखे नहीं किया जाता है. फरवरी का महीना आने वाला है. भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के बाद खरमास खत्म हो चुका है. एक बार सभी मांंगलिक कामों की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप फरवरी महीने में नए घर में प्रवेश या नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो फरवरी महीने के शुभ महूर्त और तारीख जान लीजिए.

फरवरी में गृह प्रवेश और वाहन खरीदने के मुहूर्त

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, फरवरी 2025 में गृह प्रवेश के लिए 6 शुभ मुहूर्त हैं. इसमें भी 4 दिन ही पूरे समय शुभ मुहूर्त हैं. वहीं फरवरी में वाहन खरीदने के लिए कुल 9 शुभ मुहूर्त हैं.

गृह प्रवेश मुहूर्त फरवरी 2025

  1. 6 फरवरी- इस दिन रात 10 बजकर 53 मिनट पर गृह प्रवेश का मुहूर्त शुरू होगा. ये मुहूर्त अगले दिन सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश किया जा सकता है.
  2. 7 फरवरी- इस दिन सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर गृह प्रवेश मुहूर्त शुरू होगा. ये अगले दिन सुबह 7 जबकर 5 मिनट तक रहेगा. इस दौरान गृह प्रवेश करना शुभ रहेगा.
  3. 8 फरवरी- इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा. ये शाम को 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. इस दौरान गृह प्रवेश करना शुभ रहेगा.
  4. 14 फरवरी- इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त रात 11 बजकर 9 मिनट पर शुरू होगा. ये अगले दिन सुबह 6 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. इस दौरान गृह प्रवेश करना शुभ रहेगा.
  5. 15 फरवरी- इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त सुबह 6 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा. ये रात 11बजकर 52 मिनट तक रहेगा. इस दौरान गृह प्रवेश करना शुभ रहेगा.
  6. 17 फरवरी- इस दिन गृह प्रवेश मुहूर्त 6 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगा. ये अगले दिन तड़के सुबह 4 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. इस दौरान गृह प्रवेश करना शुभ रहेगा.

वाहन खरीदने का मुहूर्त फरवरी 2025

  1. 3 फरवरी- इस दिन वाहन खरीद मुहूर्त सुबह 7 बजकर 8 मिनट पर शुरू होगा. ये रात को 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.
  2. 7 फरवरी- इस दिन वाहन खरीद मुहूर्त सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा. ये मुहूर्त अगले दिन सुबह 7 बजकर 5 सुबह तक रहेगा.
  3. 9 फरवरी- इस दिन वाहन खरीद मुहूर्त रात 7 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा. ये मुहूर्त अगले दिन सुबह 7 बजकर 3 मिनट तक रहेगा.
  4. 10 फरवरी- इस दिन वाहन खरीद मुहूर्त सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर शुरू होगा. ये मुहूर्त 6 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.
  5. 17 फरवरी- इस दिन वाहन खरीद मुहूर्त सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर शुरु होगा. ये मुहूर्त अगले दिन सुबह 6 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.
  6. 19 फरवरी- इस दिन वाहन खरीद मुहूर्त सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर शुरु होगा. ये मुहूर्त अगले दिन 7 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.
  7. 20 फरवरी- इस दिन वाहन खरीद मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. ये मुहूर्त अगले दिन 6 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.
  8. 21 फरवरी- इस दिन वाहन खरीद मुहूर्त सुबह 6 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगा. ये मुहूर्त सुबह 11 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.
  9. 26 फरवरी- इस दिन वाहन खरीद मुहूर्त सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगा. ये मुहूर्त सुबह 11 बजकर 8 मिनट तक रहेगा.

Som Pradosh Vrat 2025 date: 26 या 27 जनवरी सोम प्रदोष व्रत कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन!

Disclaimer:इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *