Himachali Khabar
हरियाणा की बड़ी खबरों मेें अंबाला जिले से हैं। जहां पर बदमाशों ने हरबिलास रज्जूमाजरा की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव २०२४ में नारायणगढ़ हलका से बसपा के उम्मीदवार हरबिलास रज्जूमाजरा थे।
जानकारी के अनुसार हरबिलास को गोली मारकर बदमाश फरार हुए तो अपनी जान बचाने के लिए दुकान में छिपे गये। दुकानदार संजीव व अन्य ने हरबिलास को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। दूसरी ओर हरबिलास के साथ गाड़ी में सवार विजय मोदगिल व पुनीत भी अपनी जान बचाने को दूसरी दिशा में भागे, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग की।
इस दौरान विजय मोदगिल को गोलियां लगी लेकिन पुनीत के पास से गोली निकल गई। लेकिन वह डर के कारण बेहोश हो गया। घायलों को लोगों ने सामान्य अस्पताल नारायणगढ़ पहुंचाया। हरबिलास और विजय को गंभीरहाल में जबकि पुनीत को भी उनके साथ पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां पर रात्रि करीब साढ़े १० बजे चिकित्सकों ने हरबिलास को मृत घोषित कर दिया।