Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या के दिन इन जगहों पर जलाएं दीया, पितृ दोष से मिलेगी राहत!

Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या के दिन इन जगहों पर जलाएं दीया, पितृ दोष से मिलेगी राहत!

मौनी अमावस्या 2025

Mauni Amavasya 2025: हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या को बहुत विशेष माना जाता है. माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, मौनी अमावस्या 29 जनवरी को पड़ रही है. इसी दिन महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान भी है. इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णु और पितरों की पूजा-अर्चना करने, जप-तप करने और दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही, पितृ दोष से भी छुटकारा मिलता है.

अगर आप मौनी अमावस्या के दिन विशेष कुछ जगहों पर दीपक जलाते हैं, तो इससे पितरों भी प्रसन्न हो सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि मौनी अमावस्या के दिन किन जगहों पर दीपक जलाना शुभ और फलदायी माना जाता है.

आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

अगर आप पैसों की तंगी का सामना कर रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ऐसे में मौनी अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और शाम के समय तेल का दीपक जरूर जलाकर रखें. इस दौरान सच्चे मन से पितृ सूक्त का पाठ करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलता है.

बनने लगेंगे बिगड़े हुए काम

मौनी अमावस्या के दिन भगवान विष्णु और महादेव की पूजा करनी चाहिए. इस दौरान कच्चे दूध में दही और शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. साथ ही, शुद्ध देसी घी का चौमुखी दीपक जलाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से रुके हुए काम पूरे होते हैं और शिव जी भी प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा भगवान शिव की पूजा में तिल का दीपक भी जला सकते हैं. इससे शिव जी का आशीर्वाद बना रहेगा और सभी कष्ट दूर हो सकते हैं.

पितृ दोष से मिलेगी राहत

मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने के बाद दीपदान जरूर करना चाहिए. इसके बाद पितरों को जल अर्पित करें. ऐसा करने से पितृ दोष की समस्या दूर हो सकती है और पूर्वजों की शांति मिलती है.

इस जगह पर भी जलाएं दीपक

हिंदू धर्म में दिशा का विशेष ध्यान रखा जाता है. अमावस्या की रात घर में उत्तर और पूर्व दिशा के बीच दीपक जलाना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस उपाय को विधिपूर्वक करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. वहीं, मौनी अमावस्या के दिन दक्षिण दिशा में दीपक जरूर जलाकर रखें. इस दिशा में दीपक जलाने से पितृ प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा भक्तों पर बरसाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *