प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल से कान पकडवाकर यमुना में लगवाई डुबकीः मुझे वोट मत देना…..

Pravesh Verma made Kejriwal take a dip in Yamuna by holding his ears: Don't vote for me...Pravesh Verma made Kejriwal take a dip in Yamuna by holding his ears: Don't vote for me...

नई दिल्ली। Delhi Chunav 2025 में प्रचार जोरों पर है। तीनों प्रमुख दल आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस रोज किसी न किसी तरह से वोटरों का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रही हैं।

कभी यहां झुग्गी वालों का मुद्दा उठता है, कभी शीश महल तो कभी यमुना सफाई। हर मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस लगातार केजरीवाल को घेरे हुए हैं। इनमें यमुना सफाई काफी बड़ा मुद्दा बन गया है।

पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक सब बना रहे यमुना को मुद्दा
इस मुद्दे पर भाजपा के तमाम बड़े नेता केजरीवाल को उनका पांच साल पुराना यमुना में डुबकी लगाने का वादा याद दिला रहे हैं। पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेता भी लगातार केजरीवाल को डुबकी चैलेंज दे रहे हैं।

इस बीच केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा ने तो केजरीवाल को आज यमुना में डुबकी लगवा भी दी। जी नहीं, असली नहीं प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को आज यमुना नदी में डुबकी लगवाई।

उस कटआउट में केजरीवाल कान पकड़े देखे जा सकते हैं। इसमें केजरीवाल की तस्वीर के साथ ही लिखा है, ‘मैं फेल हो या, मुझे वोट मत देना… 2025 तक यमुना साफ नहीं कर पाया’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *