शराबी पतियों से परेशान महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, अब दोनों खुद करेंगी ये काम..

Women troubled by their drunken husbands got married to each other, now both of them will do this work themselvesWomen troubled by their drunken husbands got married to each other, now both of them will do this work themselves

कानपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शराबी पतियों से तंग आकर दो महिलाओं ने एक-दूसरे से शादी कर ली। कविता और गुंजा उर्फ बबलू ने गुरुवार शाम को देवरिया के शिव मंदिर में शादी कर ली। इनकी शादी इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है। मंदिर में गुंजा ने दूल्हे की भूमिका निभाई और कविता को सिंदूर लगाया। इसके अलावा उसके साथ माला पहनी और सात फेरे पूरे किए। छोटी काशी के नाम से मशहूर देवरिया में दोनों ही महिलाएं घरेलू हिंसा से पीड़ित थीं और शराबी पतियों के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं थी। गुंजा और कविता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे से मिलीं।

सोशल मीडिया के जरिए जुड़ीं
बातचीत होने लगी तो पता चला कि दोनों एक जैसी ही परिस्थितियों से जूझ रही थीं। वहीं मीडिया से बात करते हुए गुंजा ने कहा, हम दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से मिले और अपने पतियों के शराब पीने और दुर्व्यवहार से परेशान थे। इसने हमें शांति और प्रेम का जीवन चुनने के लिए मजबूर किया। हमने गोरखपुर में एक कपल के रूप में रहने और खुद को अच्छी जिंदगी देने के लिए काम करने का फैसला किया है। अब दोनों एक रूम रेंट पर लेने और एक मैरिड कपल के रूप में अपनी जर्नी शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *