BSNL मचा रहा धमाल, अब एक बार रिचार्ज करने पर 300 दिनों तक चलेगा प्लान, कॉलिंग के साथ मिलेगी ये सुविधा

 

लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लांस की तलाश हर किसी को है. हर यूजर
चाहता है कि उसे किफायती दामों में ऐसा रिचार्ज प्लान मिले जो लंबे दिनों
तक चले, ताकि उन्हें हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से मुक्ति मिले. खासकर
जो यूजर दो नंबरों का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें तो महंगे रिचार्ज प्लांस
का दोहरा मार झेलना पड़ता है. क्योंकि, नंबर को सिर्फ एक्टिव रखने के लिए भी
यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लांस खरीदने पड़ते हैं.

लेकिन अगर आप बीएसएनएल (BSNL) यूजर हैं तो फिर आपके पॉकेट पर इन महंगे
रिचार्ज प्लांस का असर नहीं होने वाला है. क्योंकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी
बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स को कई ऐसे प्लांस ऑफर करती है जो लंबी
वैलिडिटी के साथ-साथ यूजर्स के लिए किफायती हो. ऐसे ही एक बीएसएनएल
(BSNL)के किफायती वैलिडिटी रिचार्ज प्लान के बारे में आज हम आपको बताने
वाले हैं, जो किफायती होने के साथ-साथ लंबी वैलिडिटी भी दे रहा है.

300 दिनों वाला बीएसएनएल प्लान (BSNL Recharge Plan)

बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को 300 दिनों वाला रिचार्ज प्लान
ऑफर कर रहा है. यानी के इस प्लान से यूजर्स को 10 महीनों तक के लिए रिचार्ज
की छुट्टी हो जाएगी. इस प्लान की कीमत सिर्फ 797 रुपये है. इस प्लान को उन
यूजर्स को ध्यान में रख कर लॉन्च किया गया है जो सिर्फ रिचार्ज अपने नंबर
को एक्टिव रखने के लिए करते हैं.

क्या-क्या मिलेगी सुविधा

बीएसएनएल के इस 797 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 300 दिनों
की वैलिडिटी तो मिलेगी ही लेकिन इस प्लान में कुछ नियम भी है. इस प्लान में
आउटगोइंग कॉल की सुविधा शुरुआत के सिर्फ 60 दिनों के लिए ही यूजर्स को
मिलेगी. साथ ही इन 60 दिनों में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल के साथ यूजर्स
को 120GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS  की सुविधा मिलेगी. डेटा कि बात
करें तो रोजाना के हिसाब से यूजर्स हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा उठा
सकते हैं.

वहीं, शुरुआती के 60 दिनों के बाद आउटगोइंग कॉल की सुविधा के साथ-साथ
डेटा और फ्री SMS सेवा बंद हो जाएगी. लेकिन आपका नंबर 10 महीनों के लिए
एक्टिव रहेगा. ऐसे में अगर आप कॉल व डेटा की सुविधा चाहते हैं तो फिर आपको
अलग से कोई प्लान चुनना होगा.

बता दें कि, यह प्लान उन यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो दो नंबर
का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जिन्हें सिर्फ नंबर एक्टिव रखना है वे
बीएसएनएल यूजर इस प्लान को खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *