मुजफ्फरपुर में पुलिस ने कब्र खुदवाकर क्यों निकलवाई महिला की लाश? 6 दिन पहले हुआ था ये कांड

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने कब्र खुदवाकर क्यों निकलवाई महिला की लाश? 6 दिन पहले हुआ था ये कांड

महिला के शव को कब्र से बाहर निकाला गया.

बिहार के मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी. सुबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने घर से 500 मीटर की दूर कब्रिस्तान में लाश को ठिकाने लगा दिया. लाश को 2 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया. घटना के 6 दिन बाद पुलिस को हत्या किए जाने और शव को छिपाए जाने की जानकारी हुई. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कब्र की खुदाई कर महिला का शव बाहर निकाला गया.

आरोप है कि महिला को उसके ससुरालियों ने बाइक के लिए मर्डर किया था. उसके 3 बच्चों की पहले संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो चुकी है. जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के बाड़ा बैजनाथ निवासी नाजिर की पत्नी नूरजहां खातून के शव को पुलिस ने कब्र खोदकर बाहर निकाला. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकाला गया. उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई. हत्या के 6 दिन बाद पुलिस ने शव बरामद कर सकी है. परिजनों ने कपड़े देखकर शव की पहचान की.

हत्या कर शव को कब्रिस्तान में दफनाया

घटना जिले के बड़ा बैजनाथ गांव की है. मामले को लेकर मृतका नूरजहां की मां चानो खातून ने बरुराज थाना में बीते 21 जनवरी को दामाद नाजिर हुसैन समेत पांच लोगों के खिलाफ केस किया था. उन्होंने पुत्री की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया था. पुलिस जांच चल ही रही थी कि चानो को पता चला कि उसकी पुत्री के शव को आरोपियों ने कब्रिस्तान में दफना दिया है. उन्होंने बताया कि दामाद बाइक मांग रहा था. पैसे नहीं मिले तो बेटी की हत्या कर उसके शव को समीप के कब्रिस्तान में दफन कर दिया. घटना 19 जनवरी को हुई थी.

2017 में हुई थी शादी

पीड़िता चानो खातून ने बताया कि 2017 में उसकी बेटी नूरजहां खातून का नाजिर के साथ निकाह हुआ था. उसके ससुराल वाले बाइक की मांग कर रहे थे. लेकिन मायके वाले असमर्थता जता रहे थे. इसके अलावा दहेज में बकाया राशि देने का भी दबाव दिया जा रहा था. मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने 19 जनवरी की शाम पीट-पीटकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी और शव को दफना दिया.

तीन बच्चों की संदिग्ध परिस्थिति में पहले हो चुकी है मौत

मृतका महिला की दो पुत्रियां नाबालिग हैं और तीन बच्चों की संदिग्ध परिस्थिति में पहले ही मौत हो चुकी है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को मिली थी. मृतका की मां चानो खातून के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दी है. न्यायालय के आदेश पर मजिस्ट्रेट की तैनाती में कब्रिस्तान में खुदाई की गई और शव को बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *