कोचिंग हब कोटा में हफ्ते का धंधा, छात्र के मना करने पर दिखाया चाकू और कर लिया किडनैप; दो बदमाश अरेस्ट

कोचिंग हब कोटा में हफ्ते का धंधा, छात्र के मना करने पर दिखाया चाकू और कर लिया किडनैप; दो बदमाश अरेस्ट

कोटा में अपहरण के आरोप में पकड़े गए बदमाश

कोचिंग हब के रूप में मशहूर राजस्थान के कोटा में हफ्ते का धंधा तेजी से फल फूल रहा है. एलेन कोचिंग में पढ़ने वाले एक छात्र के अपहरण केस में भी हफ्ता वसूली का मामला सामने आया है. आरोप है कि छात्र के हफ्ता देने से मना करने पर बदमाशों ने चाकू के नोक पर उसे अगवा किया और जमकर मारपीट की. बदमाश पीड़ित छात्र से 5000 रुपये हफ्ता मांग रहे थे. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली है.

पीड़ित छात्र के परिजनों ने बताया कि वारदात की जानकारी होने पर उन लोगों ने विज्ञान नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो बदमाशों को अरेस्ट किया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान मोहित मिश्रा और अनूपराज के रूप में हुई है. दिल्ली निवासी कोचिंग छात्र हेजल गंगवाल ने बताया कि इन दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे चाकू की नोक पर अगवा किया और मारपीट करते हुए 5000 रुपये महीना हफ्ता मांगा था.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस की जांच में दोनों पक्षों के बीच लेन देन का विवाद सामने आया है. हालांकि पुलिस ने हफ्ता वसूली की पुष्टि नहीं की है.
विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही एसपी सिटी ने पुलिस टीम गठित कर दी थी. इस टीम ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया है. वहीं इनके बाकी साथियों की तलाश में दबिश तेज कर दी गई है.उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में लेनदेन का विवाद तो सामने आया है, लेकिन अभी तक हफ्ता वसूली की बात साफ नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल गाड़ी जब्त कर ली है.

वारदात के पीछे पूर्व कोचिंग छात्रों का गिरोह

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस तरह की वारदातों में कुछ ऐसे अपराधियों के शामिल होने की आशंका है, जो पूर्व कोचिंग छात्र बताए जा रहे हैं. इस इनपुट के सामने आने के बाद कोटा पुलिस ने ऐसे अपराधियों को चिन्हित करने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान में उन छात्रों की पहचान की जा रही है, जो कोटा में रह तो रहे हैं, लेकिन किसी कोचिंग में नहीं जाते. इसी कड़ी में उन छात्रों की भी पहचान की जा रही है जो काफी समय पहले कोचिंग में पढ़ चुके हैं, लेकिन अब खाली बैठे हैं. थाना प्रभारी मुकेश मीणा के मुताबिक ऐसे सभी लड़कों की सूची तैयार की जा रही है. इन सभी छात्रों की पहचान के बाद उनके परिजनों को बुलाकर इन्हें घर भेजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *