

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने करीब 50 राउंड फायरिंग की। दोनों के बीच चुनावी रंजिश बताई गई है। शनिवार को सोशल मीडिया पर बहस हुई थी। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की थीं।
इसी के बाद रविवार को पूर्व विधायक प्रणव सिंह तीन गाड़ियों से समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे। वे विधायक को बाहर आने के लिए ललकारने लगे। जब वो बाहर नहीं आए, तो पहले वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से मारपीट की, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। ऑफिस में भी तोड़फोड़ की।
हमले के वक्त उमेश कुमार ऑफिस में ही मौजूद थे। पुलिस के पहुंचते ही उमेश कुमार कार्यालय से बाहर आए और प्रणव को मारने के लिए दौड़े। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान चैंपियन भी हमलावर दिखे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।