गणतंत्र दिवस पर निकल रही थी तिरंगा यात्रा, शरारती तत्वों ने किया उपद्रव तो पुलिस ने भांजी लाठियां; वीडियो वायरल

गणतंत्र दिवस पर निकल रही थी तिरंगा यात्रा, शरारती तत्वों ने किया उपद्रव तो पुलिस ने भांजी लाठियां; वीडियो वायरल

अराजक तत्वों पर लाठियां भांजती सहारनपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में निकल रही तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ा बवाल हो गया. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निकल रही इस तिरंगा यात्रा में कुछ शरारती तत्व घुस गए थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला सहारनपुर के नानौता कस्बे का है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर नानौता कस्बे में सर्वसमाज के लोगो के द्वारा शांति पूर्वक तिरंगा यात्रा निकल रही थी. इसी दौरान कुछ कुछ शरारती युवक इसमें शामिल हो गए और लोगों के साथ अभद्रता करने लगे. तिरंगा यात्रा में सुरक्षा के लिए चल रहे पुलिस कर्मियों ने हालात को देखते हुए माहौल संभालने की कोशिश की. इसके लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया.

सर्व समाज ने निकाली थी यात्रा

अब पुलिस तिरंगा यात्रा में हंगामा करने आरोपियों की पहचान में जुटी है. इसके लिए सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक तिरंगा यात्रा में हिंदू और मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग शामिल थे. इस दौरान लोग देश भक्ति के गानों पर झूम रहे थे.

आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

यात्रा कुछ दूर चली ही थी कि शरारती तत्व इसमें शामिल हो गए और हंगामा शुरू कर दिया था. इससे यात्रा व्यवधान की स्थिति बनने लगी. हालांकि समय रहते एक्शन में आई पुलिस ने डंडे फटकार कर अराजक तत्वों को वहां से खदेड़ा. एसपी देहात सागर जैन के मुताबिक यात्रा में व्यवधान डालने वालों को पुलिस ने खदेड़ा है. अब पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *