
सपने में किस का मतलब (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
सोने के बाद हमें कोई न कोई सपना जरूर आता है. कोई सपना (Dreams) हमें खुश कर देता है तो किसी सपने को देखकर हमें दुख भी होता है. यही नहीं, कुछ सपने तो काफी हैरान कर देने वाले भी होते हैं. लेकिन इन सभी सपनों का ज्योतिष में कुछ मतलब भी जरूर होता है, जो आपको कोई न कोई संकेत देता है. आपने सपने में कभी न कभी किस (Kiss) जरूर किया होगा. या फिर किसी और को किस करते देखा होगा. इसका भी एक संकेत होता है.
Kiss भी कई तरह के होते हैं. स्वप्नशास्त्र में इससे जुड़े अर्थ और संकेत बताए गए हैं. अगर आप सपने में अपने पार्टनर को Kiss कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप दोनों में बेहद लगाव है. आप दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित हैं. वहीं अगर सपने में आपका पार्टनर आपको किस करने से इनकार कर दे तो ये इस बात का संकेत हैं कि आप दोनों के बीच कुछ समस्याएं हैं या आपका साथी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है.
अगर आप सपने में किसी अजनबी या अनजान शख्स को चूम (Kiss In Dreams) रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने जीवन में नई चीजें तलाशने को लेकर उत्सुक हैं. आपके मन में नवीनता के प्रति आग्रह है. अगर आप सपने में किसी और के पति-पत्नी या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को किस करते देखें तो इसका ये अर्थ है कि आप अपने असल जीवन में कोई नया संबंध बनाने के लिए उत्सुक हैं या ऐसी इच्छा रखते हैं. अगर आप सपने में खुद को किसी के होंठ पर किस करते देखें ये इस बात का संकेत है कि आपकी असली जिंदगी में कोई डील पक्की हो सकती है. अगर आप किसी सौदे को लेकर लंबे समय से सोच रहे हैं या उसके लिए काम कर रहे हैं, तो ये उसके पूरे होने का संकेत भी हो सकता है.
मम्मी-पापा किस करते दिखें तो
यदि आप सपने में अपने माता-पिता को किस करते देखें तो ये काफी भाग्यशाली सपना माना जाता है. ये अपने माता-पिता के प्रति चिंता और लगाव को भी दर्शाता है. इसका अर्थ है कि आप अपने माता पिता से बेहद प्रेम करते हैं. ये उनके स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंता भी जताता हैं. अगर भाई बहन या किसी रिश्तेदार को किस करते देखते हैं तो इसका अर्थ हैं कि आपके उनके साथ संबंध बेहतर होने वाले हैं.
दुश्मन को किस करने का मतलब
सपने में अपने बच्चों को किस कर रहे हैं तो ये बताता है कि आप उनसे बेइंतिहा प्यार करते हैं. वहीं अगर आप सपने में अपने दुश्मन को किस करते देखें तो ये आपके विपरीत स्वभाव को दर्शाता है. या ये इस बात का भी संकेत है कि आप खुद को ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आप किसी को पसंद नहीं करते हैं जबकि असलियत में आपके मन में उसके प्रति कोई आकर्षण जरूर है. सपने में किसी दोस्त को किस करने का अर्थ है कि या तो आपके मन में उसके प्रति आकर्षण है या फिर आपका उसके साथ मनमुटाव भी हो सकता है.