नई दिल्ली: देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्कूलों और कॉलेजों में देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी बीच, एक स्कूली छात्र का गणतंत्र दिवस पर दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मजेदार भाषण को सुनकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे।
हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र स्टेज पर खड़ा होकर 26 जनवरी पर भाषण दे रहा है। उसके बोलने का अंदाज और शब्दों का चयन ऐसा है कि सभी दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। भाषण में छात्र कहता है, “26 जनवरी बहुत ही बढ़िया दिन होता है। 26 जनवरी के दिन मजे आते हैं। यह 25 जनवरी के बाद और 27 जनवरी से पहले आता है। इस दिन हमें स्कूल और कोचिंग में लड्डू और बुनिया खाने को मिलते हैं। बच्चों के लिए यह दिन इसलिए खास होता है क्योंकि स्कूल की छुट्टी होती है। मेरी सरकार से गुजारिश है कि 26 जनवरी को दस-पंद्रह दिन तक मनाया जाए ताकि हम खूब मस्ती कर सकें।”
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
छात्र के इस निराले भाषण पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग तालियां बजाते दिखे। कई दर्शक हंसते-हंसते कुर्सियों से गिरते नजर आए। बच्चे का आत्मविश्वास भी लोगों को खूब पसंद आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर इसे @dushtpranii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक हजारों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स छात्र के मजेदार भाषण और आत्मविश्वास की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस बच्चे को तो ‘हास्य रत्न पुरस्कार’ मिलना चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ऐसे स्पीच सुनने के लिए ही गणतंत्र दिवस का इंतजार करते हैं।” वहीं तीसर ने लिखा “ज्यादा सच बोल दिया”.
ये भी पढ़ें: फर्जी नंबर प्लेट और मीडिया स्टिकर लगाकर तीन लोग कार में कर रहे थें ऐसी हरकत, पुलिस ने किया भंडाफोड़