40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ ‘कोल्डप्ले’ कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर

40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ ‘कोल्डप्ले’ कंसर्ट! खूबसूरत  नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर (Himachali Khabar) Cold Play Concert In The Sky: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का जादू सिर्फ स्टेडियम तक सीमित नहीं रहा बल्कि 40 हजार फुट की ऊंचाई पर भी देखने को मिला। अहमदाबाद में आयोजित बैंड के अब तक के सबसे बड़े कंसर्ट के लिए यात्रियों का उत्साह इंडिगो फ्लाइट में भी दिखा। इंडिगो एयरलाइंस की पुणे-अहमदाबाद फ्लाइट में जहां ज्यादातर यात्री कोल्डप्ले के कंसर्ट में जा रहे थे कैप्टन प्रदीप कृष्णन ने माइक पर बातचीत की। उन्होंने मज़ाक में पूछा “आप में से कितने लोग कंसर्ट में जा रहे हैं? और कितनों के पास दो अतिरिक्त टिकट हैं?” यह सुनते ही यात्री खुशी से झूम उठे।

‘स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ बना फ्लाइट का थीम

इसके बाद यात्रियों ने अपने फोन की फ्लैशलाइट ऑन कर केबिन को मंद रोशनी से भर दिया। कोल्डप्ले के प्रसिद्ध गीत ‘स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ के एहसास को यात्रियों ने फ्लाइट में फिर से जीवंत कर दिया। यह पल किसी प्री-कंसर्ट उत्सव जैसा था जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।

गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?

अहमदाबाद में दो रातों का कॉन्सर्ट

रविवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। इस शो को गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आयोजित किया गया था जहां क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ और एआर रहमान का मशहूर गाना ‘मां तुझे सलाम’ गाकर भारतीय प्रशंसकों को चौंका दिया। इस खास परफॉर्मेंस को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया गया और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

जसप्रीत बुमराह के लिए गाया खास गाना

क्रिस मार्टिन ने शो के दौरान भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने बुमराह को दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताते हुए उनके लिए एक गाना गाया। दिलचस्प बात यह रही कि बुमराह खुद इस शो में मौजूद थे और सिंगर के शब्दों ने पूरे स्टेडियम का माहौल और भी खास बना दिया। क्रिस मार्टिन ने गाने के दौरान कहा “जसप्रीत मेरे प्यारे भाई। क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज।”

दर्शकों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

शो के दौरान क्रिस मार्टिन ने भारतीय दर्शकों का दिल छूने वाला संदेश दिया। उन्होंने मंच से हिंदी में “नमस्ते” कहकर सभी का अभिवादन किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। क्रिस ने कहा “आप सभी यहां बहुत सुंदर लग रहे हैं। इस खास दिन पर भारतीय झंडे को लहराते हुए देखना वाकई अद्भुत है। ट्रैफिक होटलों और टिकट की लाइनों जैसी मुश्किलों के बावजूद यहां आने के लिए धन्यवाद। भारत में हमें इस तरह गाने का मौका देने के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते हैं।”

सोशल मीडिया पर छाया शो का जादू

क्रिस मार्टिन की परफॉर्मेंस और उनका भारतीय संस्कृति को सम्मान देने वाला अंदाज हर किसी को खूब भाया। ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ गाते हुए उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

‘ऐसी बेवकूफी…’ ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *