शादीशुदा महिला की लाइफ बर्बाद कर देते हैं इस तरह के लोग, खुशियों में लग जाता है ग्रहण

शादीशुदा महिला की लाइफ बर्बाद कर देते हैं इस तरह के लोग, खुशियों में लग जाता है ग्रहणशादीशुदा महिला की लाइफ बर्बाद कर देते हैं इस तरह के लोग, खुशियों में लग जाता है ग्रहण

शादी के बाद लड़की अपना घर छोड़कर नए परिवार का सदस्य बन जाती है. लड़की नए परिवार की देखभाल करने में लग जाती है, ताकि ससुराल वाले और उसका पति खुश रहे. लेकिन रिश्ते के लिए प्यार और सम्मान दोनों तरफ से जरूरी होता है. ससुराल में कई बार लड़कियों को प्यार और सम्मान नहीं मिल पाता है. शुरुआत के समय में सबकुछ ठीक लगता है. लेकिन समय के साथ चीजें खराब होने लगती है. ऐसे में लड़की चाहकर भी खुश नहीं रह पाती है. आइए जानते हैं ससुराल में किन लोगों की वजह लड़की जीना मुश्किल हो सकता है.

गॉसिप करने वाली सास
आज के समय में सास-बहू के रिश्ते में काफी बदलाव आ गया है. कुछ सास बूह को बेटी की तरह रखती हैं. लेकिन आज भी कुछ सासें ऐसी हैं जो कि बहू की बुराई करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. उनकी बहू चाहे उनके लिए कुछ भी कर लें लेकिन वह उसे कभी भी पसंद नहीं करती है. ऐसी कंडीशन में लड़की अंदर ही अंदर घुटती रहती है. वह चाहकर भी अपने मन की बात किसी से बोल नहीं पाती है. वह चाहकर भी किसी से बात नहीं कर पाती है. दुख तो तब बढ़ जाता है जब वह पति से भी बाते शेयर नहीं कर पाती हैं.

साथ ना देने वाली ननद
ससुराल में अगर अच्छी ननद मिल जाए तो ससुराल में एडजस्ट करना आसान हो जाता है. अच्छी ननद मिलने से सास के साथ बॉन्डिंग भी अच्छी हो जाती है. वहीं जब ननद के साथ आपका रिश्ता सही नहीं होता है तो ससुराल में रहना थोड़ा मुश्किल होता है. कुछ ननद ऐसी होती है जो कि सास और बहू के रिश्ते में हमेशा खटास पैदा करके रखती है.

पति का अफेयर
शादी के बाद पति का अफेयर किसी भी महिला को बर्दाश्त नहीं होता है. ऐसे में जब महिला को पता चलता है कि उसके पति के किसी के साथ संबंध है, तो वह बुरी तरह टूट जाती है. पति के अफेयर के धोखे को कोई भी महिला सहन नहीं कर पाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *