नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली में पानी की सप्लाई बाधित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार जानबूझकर फैक्ट्री प्रदूषण को यमुना में डाल रही है, जिससे यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है। दिल्ली के तीन बड़े ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर हैं. आतिशी ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत करने के लिए आज चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है.
प्रदूषण यमुना में छोड़ रही है
वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ऐसी घटिया हरकतों पर उतर आई है. दिल्ली में पीने का पानी यमुना से आता है। तीन ट्रीटमेंट प्लांट में पानी यमुना के वजीराबाद बैराज से चलता है। हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली की जल आपूर्ति बाधित करने के लिए फैक्ट्री का सारा प्रदूषण यमुना में छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह गंदगी डीडी8 की बजाय यमुना में छोड़ी जा रही है। इसके चलते ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर हैं, जिससे कई इलाकों में पानी की सप्लाई भी बाधित हो सकती है.
दिल्ली के लिए छोड़ रही है
एनडीएमसी इलाके में भी पानी काटा जा सकता है. चुनाव नजदीक आते ही यमुना में अमोनिया का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हरियाणा की भाजपा सरकार यह जहरीला पानी दिल्ली के लिए छोड़ रही है। हिन्दू धर्म में पानी पीना बंद करना पाप है। ये पाप बीजेपी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी जहरीला पानी छोड़ कर चुनाव को प्रभावित कर रही है. हार की घबराहट में बीजेपी की हरियाणा सरकार ने जहरीला पानी छोड़ा है.