सुहागरात पर ही यामी गौतम ने पति को दिखा दिया अपना असली रूप..

सुहागरात पर ही यामी गौतम ने पति को दिखा दिया अपना असली रूप..सुहागरात पर ही यामी गौतम ने पति को दिखा दिया अपना असली रूप..

नई दिल्ली। एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) हर तरह के किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म धूम धाम (Dhoom Dhaam) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसमें उनके साथ प्रतीक गांधी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में शादी की पहली रात की भागदौड़ को दिखाया गया और अब फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि धूम धाम के ट्रेलर में क्या कुछ देखने को मिला है।

यामी गौतम ने कोयल का किरदार निभाया है और प्रतीक गांधी वीर नाम के लड़के की भूमिका में नजर आए। ट्रेलर की शुरुआत में देखने को मिलता है कि सुहागरात के दिन कपल रोमांस शुरू करने ही वाले थे कि अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई देती है। वीर को पता चलता है कि उसकी पत्नी को बंदूक चलाना और मदर-सिस्टर की गालियों का इस्तेमाल करना बखूबी आता है। वह थोड़ा हैरान होता है, लेकिन उसे एक के बाद एक नए सरप्राइज मिलते हैं। कभी यामी गुंडों से लड़ती नजर आती हैं, तो कभी तेजी से गाड़ी चलाती हैं।

ट्रेलर में मिला कॉमेडी का फुल डोज
ट्रेलर देखने के बाद शायद ही आप अपनी हंसी पर काबू कर पाएंगे। कोयल का खूंखार अंदाज देखकर उनके पति वीर शॉक्ड रह जाते हैं। इसके अलावा, ट्रेलर में सुनाई देने वाले कई डायलॉग सुनने में बेहद रोचक लगते हैं। धूम धाम के ट्रेलर में एक नाम चार्ली का भी सुनाई देता है। ट्रेलर में एक सवाल भी सुनने को मिला कि चार्ली कहां है? इस सवाल से इतना साफ हो गया है कि चार्ली का संबंध यामी गौतम की पिछली जिंदगी से जरूर रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्ट्रेस के फैंस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट
धूम धाम फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी लीड रोल में नजर आएंगे। यामी एक लड़की कोयल का किरदार निभाती हैं, जिसे धाकड़ और बहादुर दिखाया गया है। वहीं, दूसरी ओर प्रतीक वीर नाम के लड़के के कैरेक्टर में नजर आएंगे, जो थोड़ा डरपोक सा होता है। ट्रेलर में इन दोनों के अलावा, एजाज खान और प्रतीक बब्बर का रोल भी देखने को मिलता है। अरैंज मैरिज में धूम धाम दिखाने वाली यह एक अनूठी प्रेम कहानी को दिखाने वाली फिल्म है, जिसे सीधा ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

कब रिलीज होगी धूम धाम फिल्म
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धूम धाम फिल्म को रिलीज किया जाएगा। एक्शन और रोमांटिक-कॉमेडी आधारित इस मूवी का प्रीमियर 14 फरवरी 2025 (Dhoom Dhaam Release Date) को होगा। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी ऋषभ सेठ ने निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *