Akshay की ‘Sky Force’ को तगड़ा झटका! बॉक्स ऑफिस में औंधें मुंह गिरी कमाई, कहीं के नहीं रहे फिल्म मेकर्स

Akshay की ‘Sky Force’ को तगड़ा झटका! बॉक्स ऑफिस में औंधें मुंह गिरी कमाई, कहीं के नहीं रहे फिल्म मेकर्स (Himachali Khabar) Sky Force: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के अनुसार कमाल नहीं दिखा पा रही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों का खींचने में कामयाब नहीं हो पाई है। देशभक्ति और 1965 के हवाई युद्ध पर आधारित इस कहानी को दर्शकों की तरफ से कोई खास रिपॉन्स नहीं मिल पा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। दूसरे दिन यानी शनिवार को कमाई में कुछ बढ़ोतरी होकर 26.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 31.60 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह पहले वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 73.20 करोड़ रुपय ही कमा पाई। फिल्म पहले चार दिनों में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।

चौथे दिन भी रफ़्तार कम

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट मंडे यानी चौथे दिन फिल्म ने देशभर में 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही चार दिनों का कुल कलेक्शन 79.45 करोड़ रुपये हो गया। मेकर्स के अनुसार ‘स्काई फोर्स’ ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड सिर्फ 92.90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ऐसे में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में कब शामिल होगी यह नहीं कहा जा सकता है।

बॉलीवुड का सनातनी प्रेम अबतक इन 5 सितारों ने महाकुंभ में लगाई डुबकी एक तो अपने सारे पाप धोकर बन गई सन्यासी

1965 के हवाई युद्ध पर आधारित है फिल्म

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1965 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय वायुसेना की वीरता की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और शरद केलकर अहम भूमिकाओं में हैं। साथ ही निम्रत कौर ने फिल्म में एक खास कैमियो किया है। ‘स्काई फोर्स’ अपनी कहानी और निर्देशन से दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई है। फिल्म का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है हालांकि इस फिल्म से जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है।

गजब! डाइट से ये 5 चीजें दूर कर विराट कोहली ने झट से काबू किया यूरिक एसिड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *