बॉलीवुड का सनातनी प्रेम, अबतक इन 5 सितारों ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, एक तो अपने सारे पाप धोकर बन गई सन्यासी

बॉलीवुड का सनातनी प्रेम, अबतक इन 5 सितारों ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, एक तो अपने सारे पाप धोकर बन गई सन्यासी (Himachali Khabar) Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 12 साल के लंबे इंतजार के बाद महाकुंभ 2025 का भव्य आगाज हो चुका है। करोड़ों श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं। इस महाआयोजन में बॉलीवुड की कई हस्तियां भी अपनी आस्था दिखाने पहुंची हैं। महाकुंभ में इस बार फिल्मी सितारों की खास उपस्थिति देखने को मिल रही है। जहां अभिनेत्री अदा शर्मा ने शिव तांडव स्तोत्रम का लाइव पाठ किया है तो वहीं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सहित कई और सितारे आस्था में लीन नजर आए। आइए जानते हैं महाकुंभ में कौन-कौन से बॉलीवुड सितारे शामिल हुए।

अदा शर्मा का शिव तांडव पाठ

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने पहली बार महाकुंभ में भाग लिया। उन्होंने हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में शिव तांडव स्तोत्रम का पाठ किया और गंगा स्नान कर अपनी आस्था व्यक्त की है। अदा शर्मा ने इस पवित्र अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

बाप रे! तैमूर अली खान की नैनी पर इतना मोटा खर्चा करती हैं करीना कपूर सुनकर कानों पर नहीं होगा यकीन

सन्यासिन बनीं ममता कुलकर्णी

बॉलीवुड छोड़ चुकीं ममता कुलकर्णी भी महाकुंभ में पहुंचीं हैं। उन्होंने किन्नर अखाड़े के साथ जुड़ते हुए महामंडलेश्वर का पद संभाला है। ममता का यह रूप उनके प्रशंसकों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है।

अनुपम खेर की गंगा डुबकी

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने संगम में पवित्र स्नान किया और साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। उनके तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लोगों ने उनकी वायरल तस्वीरों पर खूब कमैंट्स किए हैं।

गुरु रंधावा का आध्यात्मिक सफर

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई और अपने आध्यात्मिक अनुभव उन्होंने सोशल मीडिया पर महाकुम्भ की एक खूबसूरत वीडियो बनाकर अपने फैंस के साथ साझा किया।

रेमो डिसूजा का खास अंदाज

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महाकुंभ में पहुंचे। काले कपड़ों में नजर आए रेमो ने गंगा स्नान के बाद महामंडलेश्वर से आशीर्वाद लिया। महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड की उपस्थिति ने आयोजन में चार चांद लगा दिए हैं।

Trump की वजह से फूट-फूट कर रोने पर मजबूर हुईं ये इंटरनेशनल सुपरस्टार Video देखकर कांप गए अमेरिका के लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *