मोदी के गुजरात में जन-गण-मन से गूंजा आसमान, Video देखकर सैल्यूट करने लगा पूरा देश..

मोदी के गुजरात में जन-गण-मन से गूंजा आसमान, Video देखकर सैल्यूट करने लगा पूरा देश..नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के कंसर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो ऐसा है जिसे देखने के बाद भारतीय के रौंगटे खड़े हो गए। कंसर्ट में फेमस सिंगर क्रिस मार्टिन, जसलीन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन और ड्रमर विल चैंपियन ने अपने अंदाज से लोगों को झूमा दिया। कार्यक्रम की शुरुआत जसलीन के परफॉर्मेंस से हुई। जन-गण-मन से ऐसा समां बांधा कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

भारत माता की जय

वायरल हो रहे वीडियो में भारत का राष्ट्रगान जन-गण-मन बज रहा है। लगभग डेढ़ लाख के करीब भारतीय एक सुर में आना राष्ट्र्गान गा रहे हैं। उन्हें जसलीन का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। राष्ट्रगान खत्म होते ही भारत माता की जय का उद्घोष होने लगता है। बता दें कि इस कॉन्सर्ट में दो लाख से ज्यादा लोगों ने शिरकत की। लोगों की सेफ्टी के लिए अहमदाबाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। स्थानीय पुलिस के साथ एनएसजी कमांडो भी तैनात रहे। मैदान के बाहर 10 एम्बुलेंस की टीम खड़ी की गई थी।

वाकई रोंगटे खड़े कर देगा

इस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। भारत के गणतंत्र दिवस पर इस वीडियो ने लोगों को अपनी तरफ खींच लिया। यूजर्स वीडियो शेयर कर अपने दिल की बात लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि एक हमारा राष्ट्र गान ही है जो हमें गुजबंप्स देता है। एक यूजर ने लिखा है कि अविश्वसनीय! अहमदाबाद में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में 1.5 लाख लोगों का राष्ट्रगान गाना वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला पल है। यह उस एकता, गौरव और जुनून को दर्शाता है जो भारत अपनी संस्कृति और राष्ट्र के लिए रखता है। यह कितना अविस्मरणीय अनुभव है!

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *