Income Tax : बैंक FD वालों के लिए जरूरी खबर, अब इतना देना होगा टैक्स

Income Tax : बैंक FD वालों के लिए जरूरी खबर, अब इतना देना होगा टैक्स

Himachali Khabar : (Income Tax) हर कोई निवेश कर पैसा कमाने की सोचता है। वहीं, जब पैसा कमाने लगता है तो इनकम टैक्स (Income Tax) मिडिल क्लास व्यापारी और नौकरीपेशा के लिए टेंशन बन जाता है। आप रुपयों की बचत कर एफडी कराते हैं या सेविंग उकाउंट में डालते हैं तो उसके ब्याज पर भी टैक्स (Tax) लगता है।

 

UP News : यूपी के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, सैलरी में 30 प्रतिशत का इजाफा

 

ऐसे में इस बजट में एफडी (Tax on FD) पर टैक्स में छूट की सौगात मिलने के पूरे पूरे चांस हैं। ऐसे में ये सवाल है कि कितने प्रतिश टैक्स कम होगा, तो आइए जानते हैं इसका जवाब। 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का सुझाव मानेगी सरकार

केंद्र सरकार इस बजट में एफडी (FD Tax rule) के टैक्स में छूट देने वाली है। क्योंकि इनकम टैक्स (Income Tax) में छूट की सिफारिश किसी और ने नहीं, बल्की देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI FD rules) ने इस छूट का सुझाव दिया है। ऐसे में सरकार अपने ही बैंक का सुझाव माने इसके 99 प्रतिशत चांस है। 

15 प्रतिशत रह जाएगा Income Tax

एफडी में निवेश करने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर ये है कि एफडी में टैक्स में बड़ी कटौती होने वाली है। इसी बजट में एफडी (FD new Tax formula) पर फ्लैट 15 फीसदी टैक्स लगाने की घोषणा की जा सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सरकार से इसकी सिफारिश की गई है। बैंक ने ये सुझाव दिया है कि इसे स्लैब आधारित टैक्स की श्रेणी से बाहर कर दिया जाए।
  

15 प्रतिशत एफडी (FD) पर टैक्स करने से उपभोक्ता और बैंक, दोनों की फायदा

एसबीआई की ओर से प्री-बजट रिपोर्ट पेश की गई है। इसमें एसबीआई की ओर से सुझाव दिया गया है कि हर तरह की एफडी के ब्याज (FD income tax) पर 15 प्रतिशत का फ्लैट टैक्स किया जाए। इससे डिपॉजिट टैक्सेशन को इक्विटी के साथ जोड़ा जा सकेगा। वहीं, बैंक लिक्विडिटी को स्थिर भी किया जा सकेगा। सरकार को इससे 10 हजार करोड़ रुपये के ज्यादा का नुकसान भी होगा।

 

फिलहाल लगता है 30 प्रतिशत तक टैक्स
 

एफडी में निवेश करने वालों पर अभी स्लैब सिस्टम पर आधारित इनकम टैक्स (Income Tax) लगता है। यह 5 से 30 प्रतिशत तक है। एफडी के रुपये को पूरी इनकम में जोड़र तब उसमें से टैक्स वसूला जाता है। ऐसे में 30 प्रतिशत टैक्स देने वालों को नए प्रावधान से 15 प्रतिशत की बचत होगी। वहीं फिलहाल अगर सालाना ब्याज 40 हजार रुपये से ज्यादा होने पर 10 प्रतिशत टैक्स भी कटता है।

 

एक ही FD में न लगाएं सारा पैसा, इन 3 ट्रिक का इस्तेमाल कर पाए ज्यादा ब्याज

सेविंग अकाउंट के ब्याज पर भी छूट

एसबीआई ने केवल एफडी (FD) ही नहीं, सेविंग अकाउंट से मिलने वाले ब्याज पर भी इनकम टैक्स में छूट की मांग की है। फिलहाल 10 हजार रुपये से ऊपर की ब्याज (Interest) की आय पर इनकम टैक्स (Income Tax) लगता है। इससे नीचे छूट मिलती है। वहीं, इसे दोगुना करने का सुझाव दिया गया है। यानी 20 हजार रुपये तक ब्याज की आय को टैक्स रहित रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *