अभी अभीः वेस्ट यूपी के डॉन सुशील मूछ के बेटे की पुलिस से मुठभेड़, लगी गोली-ईख के खेत में…..

Just now: West UP don Sushil Mooch's son's encounter with police, shot in sugarcane field...Just now: West UP don Sushil Mooch's son's encounter with police, shot in sugarcane field...

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में मंगलवार को माफिया सुशील मूंछ के बेटे अक्षय जीत उर्फ मोनी और उसके साथी शूटर अमरदीप उर्फ भोलू के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किए।

दो करोड़ की मांगी थी रंगदारी

सोमवार को सुशील मूंछ के बेटे ने नूमैक्स रियल एस्टेट के मैनेजर से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। ये धमकी वॉट्सऐप कॉल के जरिए दी गई थी। बिल्डर की तरफ से तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

एसपी सत्यनारायण के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि नामजद आरोपी फरार होने की कोशिश में हैं। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला कोठी इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी।

ये मुठभेड़ मंसूरपुर थाना और खतौली कोतवाली पुलिस के जॉंइंट ऑप्रेशन का एक हिस्सा है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक आई-20 कार, एक 9-एमएम पिस्टल, दो तमंचे, कारतूस और खोखे बरामद किए।

एसएसपी ने बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। सुशील मूछ के बेटे अक्षयजीत उर्फ मोनी के साथ पकड़ा गया। अमरदीप उर्फ भोलू भी उन्हें के गांव का रहने वाला है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि सुशील मूंछ और उसके गैंग पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *