Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान में जरूर करें ये काम, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं!

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है. महाकुंभ में अमृत स्नान का बहुत महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि महाकुंभ में अमृत स्नान करने से सभी पापों का नाश हो जाता है. देवी-देवता भी अमृत स्नान करने धरती पर स्नान के लिए आते हैं. अगर आप भी महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं, तो स्नान के बाद ये काम कर लीजिए. इससे आपको दोगुना पुण्य मिलेगा. साथ ही रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.

भगवान सूर्य को जल

महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद भगवान सूर्य को जल देना चाहिए. ऐसा करने से करियर में तरक्की के योग बनते हैं. धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है. दुर्भाग्य दूर हो जाता है. पुण्य की प्राप्ति होती है. साथ ही धन लाभ भी होता है. रुके हुए काम भी पूरे हो जाते हैं.

- कब और कहां लगेगा अगला महाकुंभ? जान लें महत्व और इतिहास

दान करें

महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद दान अवश्य करना चाहिए. हिंदू धर्म में दान करने को बहुत ही महत्व दिया गया है. मान्यताओं के अनुसार, दान करने वाला पुण्य प्राप्त करता है. इससिए महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद दान करना चाहिए.

भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा

महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु और माता तुलसी की पूजा करनी चाहिए. माता तुलसी को जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. साथ ही घर में खुशियों का आगमन होता है. रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं. माता तुलसी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

गाय को रोटी खिलाएं

महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद गाय माता को रोटी खिलानी चाहिए. ऐसा करने पुण्य प्राप्त होते हैं. इतना ही नहीं महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद गाय को रोटी खिलाने से घर में खुशियों का वातावरण हमेशा बना रहता है.

- मौनी अमावस्या पर इस शुभ मुहूर्त में करें स्नान-दान, मिलेगा दोगुना फल!

दीपदान करें

महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद नदी के किनारे दीपदान अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से पुण्य फल मिलते हैं. जो काम नहीं हो रहे हैं वो हो जाते हैं, लेकिन दीपदान करते समय सिर्फ तिल का तेल या फिर गाय के घी का ही उपयोग करना चाहिए.

महाकुंभ में अभी होंगे ये अमृत स्नान

बता दें कि महाकुंभ में मकर संक्रांति का अमृत स्नान हो चुका है. अब मौनी अमावस्या (29 जनवरी) बसंत पचंमी (3 फरवरी), माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) और महाशिवरात्रि (26 फरवरी) का अमृत स्नान होना है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अमृत स्नान के साथ ही इस महाकुंंभ का समापन हो जाएगा.

- मौनी अमावस्या के दिन इस अशुभ मुहूर्त में भूलकर भी ना करें महाकुंभ में स्नान, जीवन में बढ़ जाएंगी परेशानियां!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *