प्रयागराज/पीलीभीत। यूपी की पीलीभीत के बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद अब महामंडलेश्वर बन गए हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में प्रवक्ता नंद को निर्मल अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया है। बता दें कि प्रवक्ता नंद इस वक्त खमरिया में स्थित अक्रिय धाम के पीठाधीश्वर हैं। साल 2003 में प्रवक्ता नंद ने गुरु स्वामी अलखानंद से दीक्षा ली थी। मालूम हो कि वह पीलीभीत की बरखेड़ा सीट से विधायक हैं।
2012 से शुरू की थी चुनावी राजनीति
पीलीभीत जिले के रतनपुरी गांव के निवासी स्वामी प्रवक्ता नंद ने अपनी चुनावी राजनीति की शुरूआत साल 2012 में की थी। 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में प्रवक्ता नंद ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हेमराज वर्मा ने 30 हजार से ज्यादा वोटों से मात दे दी थी।
इसके बाद 2017 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी से बरखेड़ा सीट से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया। इसके बाद प्रवक्ता नंद ने राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ज्वाइन कर लिया। फिर प्रवक्ता नंद ने बरखेड़ा से आरएलडी चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। इसके बाद वह फिर से भाजपा में चले गए।
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रवक्ता नंद को बीजेपी ने बरखेड़ा सीट से टिकट दिया। इस चुनाव में उन्होंने बड़ी जीत हासिल की। प्रवक्ता नंद को जहां चुनाव में 1,51,498 वोट मिले, वहीं सपा के हेमराज वर्मा को महज 70,299 वोट मिले।