प्रयागराज। महाकुंभ में यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह की मूर्ति को लेकर छिड़ा विवाद थम नहीं रहा है। मुलायम की मूर्ति से नाराज राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के लोगों ने विवादित पोस्टर लगाए। संगठन के अध्यक्ष रोशन पांडेय ने मुलायम सिंह की मूर्ति के सामने दो बैनर लगाए। सेक्टर-16 में किन्नर अखाड़ा के बगल में सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह की मूर्ति लगा रखी है।
जानिए पूरा मामला
पहले बैनर में मुलायम सिंह यादव की फोटो के साथ माफिया अतीक अहमद की फोटो छपी हुई है। इस पर लिखा हुआ है कि पवित्र महाकुंभ में मुल्ला मुलायम का क्या काम? हम गंगाजल को मैला नहीं होने देंगे। महाकुंभ के बदले सैफई मुजरा को मुलायम उर्स के नाम से मनाया करो। दूसरे बैनर में कार सेवकों पर गोली चलाते हुए पुलिसकर्मी को दिखाया गया है। संभल की हरिहर मंदिर की ज्ञानवापी को दिखाया गया है। इसमें ज्ञानवापी और हरिहर मंदिर पर जंजीर ताला लगाया गया है। साथ ही लिखा है कि कारसेवकों और महादेव हम शर्मिंदा है। मुलायम के मुरीदों मक्का जाओ।
राजू दास ने की थी विवादित टिप्पणी
बता दें कि महंत राजू दास ने भी मुलायम सिंह यादव को लेकर विवादित बयान दिया था। दरअसल महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से टेंट बनाया गया है। इसमें नेता जी की मूर्ति लगाई गई है। यह मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट करते हुए लिखा था कि अगर आप लोग मेला जा रहे हैं तो इस देश के PDA के भगवान का दर्शन जरूर करें। इस पोस्ट को शेयर करते हुए महंत राजू दास ने लिखा कि अगर आप मेला जा रहे हैं तो इस कठमुल्ले पर लघुशंका करके जाएँ।