‘जहर’ मिलाकर बेचा जा रहा था सॉफ्ट ड्रिंक, हड़बड़ी में कोका कोला ने यूरोप से वापस मंगवाई सारी बोतलें..

‘जहर’ मिलाकर बेचा जा रहा था सॉफ्ट ड्रिंक, हड़बड़ी में कोका कोला ने यूरोप से वापस मंगवाई सारी बोतलें..‘जहर’ मिलाकर बेचा जा रहा था सॉफ्ट ड्रिंक, हड़बड़ी में कोका कोला ने यूरोप से वापस मंगवाई सारी बोतलें..

Coca Cola News: फेमस बेवरेज कंपनी कोका कोला ने सोमवार 27 जनवरी 2025 को यूरोप से अपने सारे प्रोडक्ट्स वापस मंगवाने का फैसला लिया. ‘BBC’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के फंटा (Fanta),मिनट मेड (Minute Maid), स्प्राइट (Sprite), कोक (Coke) और ट्रॉपिको (Tropico) ब्रांड्स वाले सॉफ्ट ड्रिंक्स में जांच के दौरान अधिक मात्रा में क्लोरेट कंटेमिनेशन पाया गया है.

सॉफ्ट ड्रिंक्स में था क्लोरेट
बता दें कि कांच की बोतलों और डिब्बों में पाए जाने वाले ये सॉफ्ट ड्रिंक्स नवंबर के महीने से नीदरलैंड, ब्रिटेन, बेल्जियम, जर्मनी, लक्जमबर्ग और फ्रांस में बेचे जा रहे थे. कंपनी का कहना है कि नंवबर 2024 से इन देशों में बेचे गए कोका कोला के कैन और कांच की बोतलों में खतरनाक लेवल में क्लोरेट पाया गया है. कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2024 के आखिर तक ब्रिटेन में 5 प्रोडक्ट्स भेजे गए थे, जो पहले ही बिक चुके थे.

मार्केट से हटाए जाएंगे प्रोडक्ट्स
कोका-कोला यूरोपैसिफिक पार्टनर्स, बेल्जियम ने ‘AFP’को दिए गए बयान में कहा कि इस वापसी में काफी मात्रा में प्रोडक्ट्स शामिल हैं, हालांकि इसको लेकर कोई विशिष्ट आंकड़े नहीं दिए गए. कंपनी का कहना है कि अधिक प्रभावित और अबतक नहीं बिके हुए प्रोडक्ट्स को पहले ही स्टोर से हटा दिया गया है. साथ ही हम मार्केट से बाकी प्रोडक्ट्स को भी हटाने के लिए कदम उठा रहे हैं.

कितना खतरनाक है क्लोरेट?
बता दें कि क्लोरेट एक क्लोरीन आधारित कीटाणुनाशकों का एक बाई प्रोडक्ट है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर वॉटर ट्रीटमेंट और फूड प्रोसेसिंग में किया जाता है. ‘यूरोपियन फूड सेफ्टी अथॉरिटी’ की साल 2015 की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्लोरेट का लंबे समय तक इस्तेमाल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है. खासतौर पर आयोडीन की कमी वाले बच्चों पर इसका असर ज्यादा होता है. इसका अक ही दिन में इस्तेमाल जहरीला हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *