सैफ के हमलावर का बंगाली लड़की से था कनेक्शन! सामने आया नया सच..

Saif's attacker had a connection with a Bengali girl! New truth revealedSaif's attacker had a connection with a Bengali girl! New truth revealed

Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान केस में मुंबई पुलिस की छानबीन पश्चिम बंगाल में भी चल रही है. पश्चिम बंगाल ही वह राज्य था, जहां आरोपी शरीफुल इस्लाम सबसे पहले रुका था. बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में दाखिल होने के बाद शरीफुल ने पश्चिम बंगाल में कुछ हफ्ते बिताए थे.

मुंबई पुलिस ने यहां नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों में पूछताछ की. इन दोनों जिलों में शरीफुल इस्लाम जहां-जहां गया था, उस हर जगह पर पुलिस भी पहुंची. इस दौरान मुंबई पुलिस ने एक बंगाली लड़की की भी तलाश की. जब वह लड़की मिली तो उससे घंटों तक शरीफुल इस्लाम के बारे में पूछा गया.

दरअसल, यह वही लड़की है जिसके नाम का सिम कार्ड शरीफुल इस्तेमाल करता था. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ही शरीफुल ने बताया था कि जब वह बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल आया तो उसने एक दूसरे शख्स की आईडी से सिम कार्ड हासिल किया. हालांकि पुलिस से बातचीत के दौरान लड़की ने बताया कि काफी वक्त पहले ही उसका मोबाइल गुम हो गया था. पुलिस फिलहाल पश्चिम बंगाल में शरीफुल का रिकॉर्ड और कनेक्शन खोजने के लिए अपनी छानबीन जारी रखे हुए है.

पश्चिम बंगाल से ही मुंबई आया था शरीफुल
16 जनवरी की तड़के सैफ अली खान पर हमला हुआ था. हमले के करीब 4 दिन बाद मुंबई पुलिस ने शरीफुल इस्लाम को पकड़ा था. शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुआ था. वह मेघालय की दाउकी नदी को पार कर भारत आया. इसके बाद कुछ हफ्ते उसने पश्चिम बंगाल में बिताए और फिर काम की तलाश में वह सीधे मुंबई आ गया. भारतीय होने के दस्तावेज न होने के कारण उसे मुंबई में अच्छी नौकरी नहीं मिली, लेकिन यहां अलग-अलग पबों में वह साफ-सफाई का काम करने लगा. वह मुंबई से रोजाना बांग्लादेश में रह रहे अपने माता-पिता से बात किया करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *