प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज 16वां दिन है। मंगलवार को अब तक 4 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। इससे पहले मकर संक्रांति पर लगभग 5 करोड़ लोगों ने स्नान किया था। महाकुंभ में जिस तरह से लोगों का सैलाब आया हुआ, उससे प्रशासन एक्टिव मोड में है। पूरा इलाका अलर्ट रखा गया है।
राउंड टू राउंड हो रही मीटिंग
इतनी भारी भीड़ को देखते हुए सभी विभागों को इमरजेंसी मीटिंग बुलानी पड़ गई। सभी विभागों के अफसरों ने मेला क्षेत्र को लेकर बात की। कंट्रोल रूम में जिलेभर के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। ADG जोन भानु भास्कर के साथ में कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, डीएम , सीआरपीएफ, ITBP के अधिकारी मौजूद रहे। रात भर सभी विभागों के अफसर मीटिंग करते रहे। भीड़ को कैसे संभालना है, इसे लेकर कई राउंड मीटिंग अभी भी हो रही है।
संगम का इलाका सील
मेला में इतनी भीड़ है कि प्रशासन मेले में लगातार अनाउंसमेंट कर रहा है कि संगम न आये। वाराणसी और जौनपुर की तरफ से आने वाले लोगों को झूंसी के ऐरावत घाट पर स्नान करने के लिए कहा जा रहा है। मिर्जापुर, रीवा और चित्रकूट के रास्ते आ रहे लोग अरैल से ही स्नान करके चले जाएं, इसकी अपील की जा रही है। अयोध्या और लखनऊ की ओर से आने वाले लोग रसूलाबाद, फाफामऊ की तरफ स्नान कर लें ये अपील की जा रही है। प्रशासन ने संगम के आधे रिश्ते को सील कर दिया है।