

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के चार युवक कर्नाटक से कंबल बेचकर अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान वे हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई. सभी युवक मनासा थाना क्षेत्र के गांव खड़ावदा के रहने वाले थे. जो कि कर्नाटक में कंबल बेचने के बाद 13 महीने बाद अपने घर लौट रहे थे.
दरअसल, युवकों ने रास्ते में लोहे से भरे ट्रेलर से लिफ्ट मांगी. ट्रेलर के अंदर लोहे का भारी सामान रखा हुआ था. औरंगाबाद के पास अचानक ट्राले में लगे बेल्ट टूट जाने से भारी भरकम सामान उनके ऊपर जा गिरा और चारों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक साथी अनिल जो ड्राइवर के पास बैठा था, सुरक्षित बच गया.
बताया जा रहा है कि घटना के समय चारों ट्राले में सोए हुए थे. युवकों ने दुर्घटना से पहले ट्रक के अंदर रील भी बनाई थी, जिसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातस पसरा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद युवकों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.