Google का नया Identity Check फीचर, पासवर्ड पता होने पर भी फोन नहीं खोल पाएगा चोर


Google Identity Check:
स्मार्टफोन आज के समय में
हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। एक स्मार्टफोन में अपनों से जुड़ी
निजी तस्वीरों से लेकर फाइनेंशियल डेटा तक काफी कुछ स्टोर होता है। अगर
अचानक ही आपका फोन गुम हो जाए या फिर चोरी हो जाए, तो मानों जिंदगी थम-सी
जाती है। साथ ही प्राइवेट डेटा के गलत इस्तेमाल का भी डर लगा रहता है। आपकी
इसी चिंता को अब Google ने अपने नए फीचर के साथ खत्म कर दिया है। कुछ समय
पहले ही गूगल ने फोन चोरी Theft Protection नाम का फीचर रोलआउट किया था। इस
फीचर के तहत जैसे ही कोई आपका फोन आपसे छीनकर भागता है, तो फोन उस स्पीड
को डिटेक्ट करके फोन को तुरंत लॉक कर देता है। ऐसे में चोर लॉक फोन को
एक्सेस नहीं कर पाएगा।

Identity Check ऐसे करेगा काम

Theft Protection फीचर चोरी फोन को भले ही लॉक कर देता है, लेकिन
ज्यादातर यूजर्स को डर लगा रहता है कि क्या हो जब चोर को आपके पासवर्ड व
पिन पता चल जाएं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भी अब Google
नया फीचर लेकर आ गया है। इस फीचर का नाम Identity Check है। यह फीचर आपके
डिवाइस में सेफ्टी की एक और लेयर प्रोवाइड करता है। जैसे कि नाम से समझ आता
है कि यह फीचर आपके फोन में मौजूद डेटा को एक्सेस करने के लिए आपकी पहचान
करेगा, जिसके लिए बायोमैट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट व फेस रिकग्निशन का
इस्तेमाल किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि बिना आपके फिंगरप्रिंट या फिर फेस
रिकग्निशन के कोई भी आपके फोन में मौजूद प्राइवेट डेटा को एक्सेस नहीं कर
पाएगा।

Google के नए Identity Check फीचर में आप कुछ सुरक्षित लोकेशन को भी एड
कर सकते हैं। यदि आपका फोन इन लोकेशन से बाहर जाता है, तो आपका फोन तुरंत
Identity Check की मांग करेगा। वहीं, यदि आप उन लोकेशन्स पर मौजूद हैं,
जिन्हें आपने एड किया है तो आप बिना किसी ऑथेंटिकेशन के डेटा को एक्सेस कर
सकेंगे।

Samsung और Google फोन में मिलेगा यह फीचर

आपको बता दें, फिलहाल इस सिक्योरिटी फीचर को खासतौर पर Google के और
Samsung के डिवाइस के लिए रोलआउट किया गया है। अभी Identity Check फीचर को
Android 15 पर काम करने वाले Pixel फोन और One UI 7 पर आने वाले Samsung
स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *