(Himachali Khabar) Tere Ishk Mein Release Date: आनंद एल राय धनुष और ए.आर. रहमान की जोड़ी एक बार फिर ‘तेरे इश्क में’ के साथ इमोशनल लव स्टोरी लेकर हाज़िर है। 2013 की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ के बाद यह तिकड़ी एक और दिल छू लेने वाली कहानी पेश करने वाली है। फिल्म का लेटेस्ट टीजर हाल ही में रिलीज हुआ जिसमें कृति सेनन इमोशनल और हार्टब्रोकन अंदाज़ में नजर आ रही हैं।
फिल्म की टीजर हुआ लांच
टीजर में कृति हाथ में केरोसीन का डिब्बा लिए दिखाई देती हैं। अपनी आंखों में आंसू और चेहरे पर गहरी उदासी लिए वो खुद पर केरोसीन डालकर सड़क किनारे बैठ जाती हैं। मुंह में सिगरेट दबाए उनका यह इमोशनल अंदाज दर्शकों को झकझोर देता है। इससे पहले धनुष का टीजर रिलीज किया गया था जो इश्क के सवाल-जवाबों की उलझन को बयां करता है।
‘फेंक देंगे काटकर आधा इधर-आधा उधर’… कौन हैं अल्फिया खान? जिनकी रील पर मचा बवाल हिन्दुओं के लिए बोल गई ऐसे शब्द कि…
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी और तमिल में रिलीज होगी। हिमांशु शर्मा की लिखी इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। ए.आर. रहमान का शानदार म्यूजिक और इरशाद कामिल के लिखे गाने फिल्म को खास बनाते हैं। फिल्म इमोशन्स के रोलरकोस्टर पर ले जाने का वादा करती है।
View this post on Instagram
कृति सेनन का वर्कफ्रंट
कृति सेनन आखिरी बार 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘दो पत्ती’ में नजर आई थीं। इसमें उनका डबल रोल था और काजोल तथा शहीर शेख भी मुख्य भूमिकाओं में थे। अब कृति ‘तेरे इश्क में’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। कृति सेनन और धनुष की यह कहानी एकतरफा प्यार की जटिलताओं और इमोशनल सफर को बड़े पर्दे पर उतारेगी।
वायरल गर्ल मोनालिसा का सामने आया नया वीडियो रहने के तरीके से लेकर बदला बोलने का अंदाज तक क्या है वीडियो का सच?