टोक्यो लंदन सब भूल जाओ! कल प्रयागराज में समा जायेंगे दुनिया के कई देश, हिंदुओं की ताकत देखकर पाकिस्तान-बांग्लादेश में हड़कंप..

टोक्यो लंदन सब भूल जाओ! कल प्रयागराज में समा जायेंगे दुनिया के कई देश, हिंदुओं की ताकत देखकर पाकिस्तान-बांग्लादेश में हड़कंप..लखनऊ। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आज जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। हर तरफ लोगों का सिर्फ सिर नजर आ रहा है। मंगलवार को रिकॉर्ड 4.83 करोड़ लोगों ने स्नान किया। प्रयागराज जनसंख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा शहर बन गया। उसने दुनिया के सबसे बड़े महानगर टोक्यो को पीछे छोड़ दिया लेकिन धैर्य रखिए बुधवार को मौनी अमावस्या पर शहर क्या दुनिया के कई देश इतनी प्रयागराज की जनसंख्या हो जाएगी।

प्रयागराज बनेगा देश

अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार को मौनी अमावस्या पर लगभग 10 करोड़ लोग डुबकी लगाएंगे। यह दुनिया के कई देशों की जनसंख्या से ज्यादा होगी। वर्तमान में वियतनाम, कांगों, मिस्र, तुर्की, ईरान, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों की जनसंख्या 8 से 10 करोड़ के करीब है। महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ देखकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग हैरान हैं। वहां की मीडिया महाकुंभ की खबरों को बड़े स्तर पर कवरेज कर रही ही।

मीटिंग पर मीटिंग करने में व्यस्त अफसर

मंगलवार सुबह ADG जोन भानु भास्कर और कमिश्नर ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस बैठक में DM, CRPF, ITBP, पुलिस, रेलवे समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थिति ऐसी है कि सड़कें और गलियां सब भर चुकी है। 20 किलोमीटर तक लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है। आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस कैमरों की मदद से मेला क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।

संगम नहीं आने की अपील

मेला में इतनी भीड़ है कि प्रशासन मेले में लगातार अनाउंसमेंट कर रहा है कि संगम न आये। वाराणसी और जौनपुर की तरफ से आने वाले लोगों को झूंसी के ऐरावत घाट पर स्नान करने के लिए कहा जा रहा है। मिर्जापुर, रीवा और चित्रकूट के रास्ते आ रहे लोग अरैल से ही स्नान करके चले जाएं, इसकी अपील की जा रही है। अयोध्या और लखनऊ की ओर से आने वाले लोग रसूलाबाद, फाफामऊ की तरफ स्नान कर लें ये अपील की जा रही है। प्रशासन ने संगम के आधे रिश्ते को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *