हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों के बाद अब भ्रष्ट तहसीलदारों की लिस्ट तैयार, ख़ुफिया विभाग की मदद से भ्रष्टाचार में लिप्त 47 तहसीलदारों की लिस्ट तैयार


Himachali Khabar

हरियाणा प्रदेश में पटवारी व दलालों की लिस्ट जारी की गई, जो भ्रष्ट में लिप्त थे। अब हरियाणा सरकार ने प्रदेश में करप्ट तहसीलदारों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार इस लिस्ट में 47 तहसीलदारों के नाम शामिल हैं। सरकार को मिले गुप्तचार विभाग के इनपुट में कहा गया है कि इन तहसीलदारों ने गलत तरीके से रजिस्ट्रियां की हैं। खास तौर पर धारा 7- ए को अनदेखा किया। इसके बाद फिर रुपए लेकर वहां रजिस्ट्री कर दी।

हरियाणा सरकार को इनके पास आय से अधिक प्रॉपर्टी होने का भी शक है। पटवारियों और दलालों की लिस्ट लीक होने के बाद हरियाणा सरकार ने इसको पूरी तरह से सीक्रेट रखा है। हालांकि, उनकी तैनाती के जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को नाम भेजकर रिपोर्ट तलब कर ली गई है। रेवेन्यू मंत्रालय से जुड़े टॉप सोर्स ने इसकी पुष्टि की है।

सबसे पहले 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट आई
आपको बता दें कि हाल ही में सरकार की एक लिस्ट सामने आई थी। जिसमें प्रदेश में तैनात 370 पटवारियों को भ्रष्ट बताया गया था। इसमें यह भी बताया गया था कि किस जिले का कौन सा पटवारी किस काम के लिए कितनी रिश्वत लेता है। इसी के साथ ही 170 पटवारी ऐसे थे, इन्होंने निजी सहायक रखे हुए थे। कुछ पटवारी अपने घर या निजी जगह पर कार्यालय चला रहे थे। हालांकि पटवारी इसका विरोध  कर  रहे  हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *