(Himachali Khabar) Archana Puran Singh Accident: मशहूर अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह का हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में उनके हाथ में फ्रैक्चर आ गया जबकि चेहरे पर भी चोटें आई हैं। घटना के बाद उन्हें फौरन मुंबई के नानावटी मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी की गई। राजकुमार राव की आगामी फिल्म के सेट पर यह हादसा हुआ। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शूटिंग के दौरान अचानक अर्चना की तेज चीख सुनाई दी। इसके बाद सेट पर मौजूद सभी लोग घबरा गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
परिवार हुआ इमोशनल
अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपने भाई आर्यमन को उनकी चोटों के बारे में बताया। जब आर्यमन को सर्जरी की खबर मिली तो वे भावुक हो गए और रोने लगे। वीडियो में अर्चना के पति परमीत सेठी भी नजर आए जिन्होंने बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है और अब वे धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं।
View this post on Instagram
संगम स्नान के लिए महाकुंभ पहुंचा ये मुस्लिम फिल्म डायरेक्टर हिंदू-मुसलमान को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
अर्चना ने पोस्ट कर दी जानकारी
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अर्चना ने लिखा “जो होता है अच्छे के लिए होता है… मैं इसे मानने की कोशिश कर रही हूं। मैं ठीक हूं और पॉजिटिव रहने की पूरी कोशिश कर रही हूं। बस अब समझ आ रहा है कि एक हाथ से काम करना कितना मुश्किल होता है।” अर्चना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी हालत और एक्सीडेंट के बारे में विस्तार से बताया। फिलहाल वे रिकवरी मोड में हैं और जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है।
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दें इस वजह से रोक दी गई प्रयागराज की कुछ ट्रेनें