Budget 2025: बजट के बाद रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेगी सोने की कीमत, अगर होना है मालामाल तो आज ही खरीद कर रख लें गोल्ड

Budget 2025: बजट के बाद रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेगी सोने की कीमत, अगर होना है मालामाल तो आज ही खरीद कर रख लें गोल्ड (Himachali Khabar) Union Budget 2025: 1 फरवरी 2025 को केंद्र सरकार द्वारा आम बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले कई कयास लगाए जा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि टैक्स में छूट दी जा सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ सोने की कीमतों में उछाल की संभावना जताई जा रही है। कई दिनों की तेजी के बाद हाल ही में इसमें गिरावट देखी गई। कल भी सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक मंगलवार (28 जनवरी 2025) को 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम 80313 रुपये था जबकि 27 जनवरी को इसकी कीमत 80397 रुपये थी।

क्या लगाए जा रहे हैं कयास?

बजट के बाद सोने की कीमत बढ़ेगी या घटेगी इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) को आशंका है कि बजट के बाद सोने की कीमत में तेजी आ सकती है। दरअसल माना जा रहा है कि बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसकी कीमतों में और तेजी आना तय है।

मानवता शर्मसार! गाय की बछिया के साथ कुकर्म लोगों की मांग अरोपियों को जल्द करें गिरफ्तार वरना…

डब्ल्यूजीसी ने क्या कहा?

तो वहीं दूसरी तरफ डब्ल्यूजीसी का कहना है कि बजट 2025 में आयात शुल्क में किसी भी तरह की बढ़ोतरी का प्रतिकूल असर हो सकता है जिससे तस्करी बढ़ सकती है घरेलू सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं और उद्योग पीछे की ओर जा सकता है। जुलाई में आयात शुल्क में कटौती से उद्योग को काफी फायदा हुआ था उस लाभ को बनाए रखने के लिए बजट में आयात शुल्क नहीं बढ़ाया जाना चाहिए।

जीडीपी में कितना योगदान?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने सोने की कीमतों को स्थिर रखने और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आयात शुल्क में कटौती की थी। ऐसे में अगर बजट में आयात शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा की जाती है तो सोने की कीमतों में तेजी से उछाल आ सकता है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है कि सोने का उद्योग देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में अनुमानित 1.3 प्रतिशत का योगदान देता है और बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करता है। पिछले साल जुलाई में सोने पर कुल सीमा शुल्क 15% से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया गया था जिससे उद्योग को काफी फायदा हुआ था।

Mahakumbh भगदड़ में देव दूत बन गई ये महिला मुंह से सांस देकर शख्स को जिंदा रखने की कोशिश वायरल हुआ दर्दनाक वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *